Explained : कोरोना ने कैसे तोड़ दी चीन की अर्थव्यवस्था?
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है चीन. 40 साल बाद ये पहला ऐसा मौका है, जब चीन की अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है. और इसकी सिर्फ एक ही वजह है कोरोना महामारी.
वैश्विक महामारी कोरोना के लिए जिम्मेदार चीन की अर्थव्यवस्था फिलहाल तबाही की कगार पर है. इस वायरस ने चीन को इतना तबाह किया है कि आर्थिक मोर्च पर वह पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा परेशान दिख रहा है. अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति चीन को पिछले तीन महीने के दौरान अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट देखनी पड़ी है. चीन के सरकारी आंकड़े के मुताबिक साल 2019 की तुलना में जनवरी से मार्च 2020 की तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 फीसदी की कमी आ गई है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने पहले ही कहा था कि चीन की अर्थव्यवस्था में करीब 6.5 फीसदी की गिरावट हो सकती है, लेकिन अब जब आंकड़े सामने आए हैं, तो पता चला है कि चीन की अर्थव्यवस्था की हालत उम्मीद से भी ज्यादा खराब है.
चीन 1992 से ही अपनी अर्थव्यवस्था से संबंधित आंकड़े जारी कर रहा है. और तब से लेकर अब तक में जनवरी 2020 से मार्च 2020 की तिमाही पहली ऐसी तिमाही है, जिसमें चीन की अर्थव्यवस्था को इतना बड़ा झटका लगा है. इससे पहले चीन की अर्थव्यवस्था को आखिरी बार बड़ा झटका 1976 में लगा था, जब कम्युनिस्ट नेता माओ-त्सेतुंग की मौत हुई थी. लेकिन अब कोरोना ने फिर से चीन में ऐसी ही स्थितियां पैदा कर दी हैं.
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के आंकड़े बताते हैं कि चीन में कोरोना का असर दिसंबर, 2019 से शुरू हुआ था और फिर जनवरी-फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में करीब 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमी आ गई. खुदका बिक्री में 15 फीसदी से भी ज्यादा की कमी आ गई, निवेश 16 फीसदी से भी ज्यादा घट गया. विदेशी व्यापार में भी 6 फीसदी से ज्यादा की कमी आ गई. और रही सही कसर पूरी कर दी लॉकडाउन ने. सबने मिलकर चीन की अर्थव्यवस्था पर ऐसा असर डाला कि वो लड़खड़ा गया और उसकी अर्थव्यवस्था में 6.8 फीसदी की गिरावट आ गई.
कोरोना के फैलने के बाद चीन में जनवरी के आखिरी में लॉकडाउन हुआ था ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. इसका असर भी हुआ. चीन ने दावा किया कि उसके यहां से कोरोना का असर खत्म हो रहा है. इतना ही नहीं अप्रैल की शुरुआत में चीन ने उस वुहान शहर से लॉकडाउन हटा लिया था, जहां से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी. चीन ने ये दावा तो कर दिया कि उसने कोरोना पर कंट्रोल करना शुरू कर दिया है, लेकिन बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को चीन कैसे संभाल पाएगा, ये एक बड़ा सवाल है. दुनिया के बड़े से बड़े अर्थशास्त्री के पास भी फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है.