नई दिल्ली: कोरोना संकट अब सबसे तेजी से भारत में ही बढ़ रहा है. बीते एक हफ्ते में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही भारत में मचाई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब कोरोना का प्रकोप कम होता दिख रहा है. भारत में पिछले एक हफ्ते में अमेरिका से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच भारत में 4 लाख 11 हजार 379 नए मामले आए, जबकि अमेरिका में 3 लाख 84 हजार 174 मामले दर्ज हुए. इस हिसाब से एक हफ्ते में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही भारत में ही मचाई है.

अमेरिका में कोरोना केस भारत में कोरोना केस
3 अगस्त 48646 52050
4 अगस्त 54504 52509
5 अगस्त 55148 56282
6 अगस्त 58710 62538
7 अगस्त 63246 61537
8 अगस्त 56071 64399
9 अगस्त 47849 62064
कुल 384,174 411,379  

मौत के मामले में अमेरिका आगे अगर मौत के हिसाब से आंकलन किया जाए, तो पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत में अमेरिका की तुलना में करीब एक हजार कम मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में तीन अगस्त से नौ अगस्त के बीच 6251 लोगों की मौत हुई और अमेरिका में 7256 लोगों की जान गई.

अमेरिका में कोरोना से मौत भारत में कोरोना से मौत
3 अगस्त    562 803
अगस्त 1359 857
अगस्त 1319 904
अगस्त 1203 886
अगस्त 1290 933
अगस्त 989 861
अगस्त 534 1007
कुल 7256    6251

भारत में चौथे दिन 60 हजार से ज्यादा मामले बढ़े भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या आसमान छू रही है. पिछले चार दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख पार चली गई है. हालांकि इसमें से 15 लाख ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन 6 लाख अभी भी संक्रमित हैं इनका इलाज जारी है. वहीं 44,386 अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारत फिलहाल दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,199,444), ब्राजील (3,035,582) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. लेकिन जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, जल्द ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन जाएगा.

ये भी पढ़ें-