नई दिल्ली: भारत में 30 जनवरी 2020 को पहला कोरोना वायरस का केस सामने आया था. तब से लगातार नौ महीनों से कोरोना संकट बरकरार है. ये संकट देश में एक लाख 15 हजार लोगों की जान ले चुका है. लेकिन अब कोरोना वायरस का प्रकोप पहले से काफी कम होता दिख रहा है. नए कोरोना मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है, मृत्युदर कम हुई है और सबसे अच्छी बात ये है कि 89 फीसदी लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


तीन महीने बाद 50 हजार से कम आए नए कोरोना मामले
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. लेकिन अभी दो दिन पहले तक भारत में हर दिन अमेरिका से भी कोरोना मामले सामने आ रहे थे. करीब दो-तीन महीने बाद भारत में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. अब अपने देश में अमेरिका से कम कोरोना मामले आ रहे हैं. यही नहीं, तीन महीने बाद पहली बार देश में 50 हजार से कम केस आए. पिछले 24 घंटे में 46,790 केस आए. इससे पहले इतने कम 28 जुलाई को 47,703 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


एक समय ये था, जब देश में हर दिन एक लाख के करीब केस आ रहे थे. 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,894 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इतने केस एक दिन में दुनिया के किसी देश में नहीं बढ़े हैं.


एक्टिव केस 7.5 लाख से कम हुए
इन दिनों देश में जितने हर दिन कोरोना मामले आ रहे हैं, उससे करीब 50 फीसदी ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. यही वजह है कि एक्टिव केस की संख्या साढ़े सात लाख से कम हो गई है. कुल संक्रमितों में से 10 फीसदी से भी कम लोगों का अब इलाज चल रहा है. जबकि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 76 लाख तक पहुंच गई है. 89 फीसदी लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की महज 1.52 फीसदी है, लेकिन संख्या के तौर पर ये मृत्युदर बहुत ज्यादा है.

पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम हुआ
कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब पांच फीसदी से भी कम हो गया है. यानी कि हर दिन जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है, उसमें से पांच फीसदी से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. बीते दिन 19 अक्टूबर को देश में 10 लाख 32 हजार 795 कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें 46,790 लोग संक्रमित पाए गए. यानी कि 4.53 फीसदी लोग संक्रमित निकले. एक समय ये पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी तक पहुंच गया था. खैर, अब स्थिति बेहतर है.


कुल टेस्टिंग की बात करें, तो अबतक नौ करोड़ 61 लाख 16 हजार 771 कोरोना सैंपल जांच किए जा चुके हैं. इनमें से 75 लाख 97 हजार लोग संक्रमित निकले. यानी कि ऑवरऑल पॉजिटिविटी रेट 7.90 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


दुनिया में 3 लाख से ज्यादा आए नए कोरोना केस, अर्जेंटीना में कुल 10 लाख हुए मामले, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट


अमेरिका में कोरोना ने अबतक ली सवा 2 लाख लोगों की जान, ब्राजील में घटे एक्टिव केस