Explained : कोविड 19 पर है क्या है दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति और कौन सा देश कर रहा है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट?
इन आंकड़ों से समझिए पूरी दुनिया में हर दिन खतरनाक होते जा रहे कोरोना की स्थिति. कौन सा देश कर रहा है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट और किस देश में हो रहीं हैं सबसे ज्यादा मौतें.
करीब पांच महीने पहले चीन के वुहान में एक वायरस सामने आया था, जिसे दुनिया कोविड 19 के नाम से जानती है और हम आमतौर पर उसे कोरोना कहते हैं. इन पांच महीनों में इस कोरोना ने इतनी तबाही मचाई है कि दुनिया का हर छोटा-बड़ा मुल्क इससे लड़ रहा है. हर रोज लोग मर रहे हैं, संक्रमित हो रहे हैं, अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और कुछ ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं. इसकी वजह से पूरी दुनिया में अब तक 2,77,087 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 4,044,795 केस सामने आए हैं और कुल 1,405,042 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
9 मई, 2020 की रात तक पूरी दुनिया में कुल 2,362,66 ऐक्टिव केस थे. इनमें भी 48,004 यानि करीब दो फीसदी मरीजों की हालत गंभीर थी, जबकि 2,314,662 यानि करीब 98 फीसदी मरीज कोरोना वायरस से संक्रिमत थे, लेकिन उनकी हालत सामान्य थी. वहीं कुल बंद हुए केस 1,682,129 पहुंच गए थे, जिनमें मरने वालों और ठीक होने वालों का आंकड़ा भी शामिल है. यानि कि करीब 84 फीसदी लोग संक्रमण के बाद भी ठीक हो चुके हैं और मौतें 16 फीसदी लोगों की हुई हैं. इन मौतों में भी सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं. वहां पर अब तक 78 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है, जहां मौतों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है. मौतों के आंकड़े में तीसरा नंबर इटली का है, जहां पर अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रीयूनियन, वियतनाम, रवांडा, मेडागास्कर और जिब्राल्टर जैसे भी देश हैं, जहां कोरोना का संक्रमण तो है, लेकिन वहां अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.
भारत में अब तक इस बीमारी की वजह से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार को पार कर गया है. अपने देश में अब भी 39,834 ऐक्टिव केस हैं. वहीं दुनिया के और देशों में क्या हालात है, उसे इस टेबल के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.