एक्सप्लोरर
Advertisement
भारत के 10 जिलों में कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज, चार जिलों में आंकड़ा एक हजार के पार!
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है. अब देश में ऐसे दो जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो-दो हजार के पार है. वहीं एक जिले में तो आंकड़ा 6 हजार तक पहुंचने वाला है. चार जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 को पार कर गया है.
जब तक आप ये खबर पढ़ रहे होंगे, भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया होगा. खबर लिखे जाने तक भारत में कुल 29,974 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इनमें से 937 लोगों की मौत हो चुकी है और 7,026 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. कुल 22,010 कोरोना के ऐक्टिव केस फिलहाल भारत में हैं. और इनमें भी सबसे ज्यादा केस हैं महाराष्ट्र में. वहां पर अब तक 8590 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भारत में अगर राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है, जहां पर 8590 केस हैं. दूसरे नंबर पर है गुजरात जहां पर 3548 केस सामने आए हैं. तीसरे नंबर पर है दिल्ली जहां 3108 मामले सामने आए हैं. इसी तरह चौथा नंबर मध्य प्रदेश का है, जहां 2368 केस हैं. पांचवे नंबर पर राजस्थान है, जहां 2262 केस सामने आए हैं. देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमितों के मामले में छठे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 2043 मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु सातवें नंबर पर है, जहां 1937 मामले सामने आए हैं. आंध्रप्रदेश आठवें नंबर पर है, जहां 1259 केस हैं. नवां नंबर तेलंगाना का है, जहां 1004 केस हैं. बाकी राज्यों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 से नीचे है.
लेकिन अगर बात जिलावार करें तो भारत में 700 से भी ज्यादा जिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक पिछले सात दिनों में 80 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. 47 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है. 39 जिलों में पिछले 21 दिनों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है. देश में 17 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 28 दिनों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है.
रही बात जिलों की, तो सबसे खराब स्थिति मुंबई की है, जहां पर कोरोना के मामले 6000 तक पहुंचने वाले हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5982 हो गई है. इसके बाद दूसरा नंबर अहमदाबाद का है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2543 हो गई है. तीसरा नंबर पुणे का है, जहां संख्या 1212 है. चौथे नंबर पर इंदौर है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1207 पहुंच गया है.
इस लिस्ट में अगला नंबर जयपुर का है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 820 हो गई है. महाराष्ट्र के थाने में ये आंकड़ा 752 का है. दिल्ली में भी नई दिल्ली जिले में 742 केस हैं. चेन्नई में 571 कोरोना पॉजिटिव हैं, सूरत में 556 कोरोना पॉजिटिव हैं और हैदराबाद में 546 कोरोना पॉजिटिव हैं. यानि कि देश में एक जिला ऐसा है, जहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पांच हजार के पार है. दो जिलों में आंकड़ा 2000 के पार है. चार जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक हजार के पार है. देश के 10 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 से ज्यादा है. देश में कुल 336 ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना के कन्फर्म केस हैं. इनमें भी 197 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी हॉट स्पॉट नहीं है. वहीं देश में 300 जिले ऐसे हैं, जो कोरोना फ्री हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, एक्सप्लेनर और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement