पहले 21 दिन, फिर 19 दिन और अब 14 दिन. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से भारत में लगातार तीसरी बार लॉकडाउन का ऐलान हुआ है. 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म हो रहा है और 4 मई से 14 दिनों के तीसरे लॉकडाउन की शुरुआत होगी. फिर भी हालात हैं कि बिगड़ते ही जा रहे हैं. देश के कुछ राज्यों ने तो कोरोना को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर हर दिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.

खराब हालात वाले राज्यों में पहले नंबर पर है महाराष्ट्र, जहां अब भी देश में सबसे ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के कुल 39,980 केस सामने आए हैं, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र में 12,296 केस हैं. पूरे देश में अब तक कुल 1301 मौतें हुई हैं, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र में 521 लोगों की जान गई है.

दूसरा नंबर गुजरात का है. यहां पर कुल 5054 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 262 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां तक कह चुके हैं कि कोरोना खत्म होने वाला नहीं है और अब लोगों को कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा. इस दिल्ली में अब तक कुल 4122 मामले सामने आ चुके हैं. मौतों की संख्या 64 है. हालांकि अगर कोरोना से हो रही मौतों के लिहाज से देखें तो तीसरा नंबर मध्यप्रदेश का है, जहां अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मध्य प्रदेश में दिल्ली के मुकाबले कम केस हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा फिलहाल 2,846 पर है. मौतों के मामले में राजस्थान भी दिल्ली से आगे है. राजस्थान में फिलहाल दिल्ली से एक ज्यादा मौत हुई है और आंकड़ा 65 तक पहुंच गया है. यहां पर अब तक कुल 2,770 केस सामने आए हैं.

कोरोना से हो रही मौतों के मामले में अगला नंबर उत्तर प्रदेश का है, जहां अब तक कुल 43 लोगों की मौत हुई है. यहां पर केस का आंकड़ा 2487 तक पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक 33-33 लोगों की मौत हुई है. आंध्रप्रदेश में कुल 1525 केस सामने आए हैं, तो वहीं पश्चिम बंगाल में 922 केस हैं. तमिलनाडु में भी 29 लोगों की मौत हुई है और वहां पर अब तक कुल 2757 केस सामने आए हैं. तेलंगाना में अब तक कुल 1,063 केस हैं और वहां पर 28 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है. कर्नाटक में भी 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि वहां पर सिर्फ 601 केस ही अब तक सामने आए हैं.

20 या उससे कम मौतों की संख्या वाले राज्य में पंजाब है, जहां फिलहाल मौतों का आंकड़ा 20 का है. यहां पर कुल 772 केस सामने आए हैं. वहीं आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना की वजह से 10 से कम लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8 का है, जबकि वहां पर 639 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केरल में 498 कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि वहां पर सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में भी सिर्फ 4 लोगों की ही मौत हुई है, जबकि यहां भी 360 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 4 का है, जबकि वहां भी केस की संख्या 481 हो चुकी है. ओडिशा, असम और हिमाचल प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा एक-एक का है. वहीं लद्दाख, अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और चंडीगढ़ ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना की वजह से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.