Elon Musk Tesla CEO Disputes: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Elon Musk Tesla CEO) और विवादों (Disputes) का चोली-दामन का साथ है. हाल ही में उन्होंने अपना 51 वां जन्मदिन मनाया है. हमेशा चर्चाओं में रहने वाले मस्क इस वक्त ट्विटर (Twitter) के 44 बिलियन डॉलर के सौदे ($ 44 Billion Deal) को खत्म करने के लेकर चर्चाओं में हैं. यहां हम दुनिया के इस सबसे अमीर आदमी से जुड़े पांच (Five) मुख्य विवादों से आपका राफ्ता करवा रहे हैं. 


1. यौन उत्पीड़न का आरोप


साल 2016 में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. उन पर यह आरोप लगाने वाली स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) थीं. आरोप लगाया था कि मस्क ने उन्हें इरोटिक मसाज के बदले गिफ्ट में घोड़ा देने का ऑफर किया था. आरोप था कि मस्क ने बगैर उसकी मर्जी के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअल एक्ट में साथ देने को कहा. इस मामले को दबाने के लिए एलन ने साल 2018 में अटेंडेंट को 2,50,000 डॉलर यानि लगभग 1.93 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लड़की स्पेसएक्स की कॉरपोरेट जेट फ्लीट के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती थी. बिजनेस इनसाइडर (Business Insider) की ये रिपोर्ट उसकी दोस्त के इंटरव्यू और दस्तावेजों पर थी.


2. जॉनी डेप ने लगाया एक्स वाइफ से संबंध का आरोप


मशहूर अमेरिकन एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने यूके (UK) में साल 2020 में एलन मस्क पर अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हुआ था. यह वीडियो जॉनी डेप के पेंटहाउस की लिफ्ट में एम्बर और एलन को साथ में रोमांटिक होने का था. हालांकि एम्बर से एलन का रिश्ता पूर्व पति जॉनी को तलाक देने के बाद शुरू हुआ था.


3. पॉडकास्ट पर आई थी माफी की नौबत


साल 2018 में मस्क कॉमेडियन जो रोगन के पॉडकास्ट (Joe Rogan’s podcast) पर दो घंटे की बातचीत के दौरान स्मोकिंग करते हुए देखे गए थे. इस बात की पुष्टि रोगन ने की थी कि एलन ने इस दौरान मारिजुआना (marijuana) और व्हिस्की (whiskey) का इस्तेमाल किया था. मामले के बाद ने टेस्ला के एक कर्मचारी ने गांजा पीने की वजह से उसे कंपनी से बाहर निकालने की बात कही थी. ये विवाद इस हद तक बढ़ गया था कि एलन को इसके लिए पब्लिकली सॉरी कहना पड़ा था.


4. नेगेटिव न्यूज पर विवाद


साल 2018 में एलन मस्क ने खबरों में विश्वसनीयता और सच्चाई के आधार पर पत्रकारों को रेट करने के लिए एक वेबसाइट बनाने का ऐलान किया था. उस वक्त डोमेन नाम "प्रवदुह Pravduh" भी रजिस्टर किया था. उनका कहना था कि उनकी वेबसाइट मीडिया की विश्वसनीयता को बहाल करने का काम करेगी. उन्होंने ये कदम टेस्ला कार्स से जुड़े हादसे को लेकर मीडिया में नकारात्मक खबरें चलने के बाद उठाया था. मस्क ने इस मीडिया कवरेज की बहुत आलोचना की की थी. उन्होंने मीडिया कंपनियों पर पाखंड का आरोप लगाया था.


5. टेस्ला को प्राइवेट करने की बात से पलटना


एलन मस्क ने ट्वीट के हवाले से 7 अगस्त 2018 में टेस्ला (Tesla) के फ्री-फ्लोट स्टॉक को 420 डॉलर पर खरीदे जाने के प्लान के बारे में जानकारी थी. इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इसके लिए फंड भी मिल चुके हैं, लेकिन अपनी इस बात से वह 24 अगस्त को ही पूरी तरह से पलट गए. उन्होंने बाद में कहा कि स्टेकहोल्डर्स से सलाह के टेस्ला को प्राइवेट (Private) की जगह पब्लिक ही रहने देने पर सहमति बनी है. 


ये भी पढ़ें:


Twitter Deal: डील खत्म करने की मस्क की घोषणा पर आया ट्विटर का रिएक्शन, कानूनी कार्रवाई की धमकी दी


Twitter Deal: एलन मस्क नहीं खरीदेंगे ट्विटर, खत्म की 44 बिलियन डॉलर की डील, सोशल मीडिया कंपनी पर लगाए ये आरोप