कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार अब देश में धीरे-धीरे कम होने लगी है. ऐसे में अब लोग अब एजुकेशन, बिजनेस और जॉब के लिए विदेश यात्रा पर जाने लगे हैं. लेकिन विदेश यात्रा के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना बेहद जरूरी है, इसके बिना कोई भी विदेश में ट्रैवल नहीं कर सकता है. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर मान लीजिए किसी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली और दूसरी डोज लगने में समय बचा है और इस बीच अगर वीजा आ जाती है तो क्या समय से पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देंगे. चलिए जानते हैं इस पर सरकार के क्या नियम हैं.
समय से पहले लगवा सकते हैं दूसरी डोज?
केंद्र सरकार की पहले की गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिन बाद दूसरी डोज लगनी होती है. लेकिन इस दौरान कई लोगों के वीजा या फिर वर्क परमिट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इसमें ढील दे दी गई है. यानी अब विदेश वर्क परमिट और वीजा के आधार पर जरूरत के हिसाब से लोगों को दूसरी डोज समय से पहले लगाने के लिए छूट दे दी जाएगी. हालांकि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे.
क्या घूमने जाने वालों को भी मिलेगी ये सुविधा?
समय से पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की सुविधा सिर्फ जॉब, बिजनेस और इमरजेंसी में ही मिलेगी. वहीं अगर कोई विदेश घूमने जा रहा है और चाहता है कि समय से पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ले तो ऐसा संभव नहीं है. घूमने जाने वालों को समय पर ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी होगी.
क्या है नई गाइडलाइन?
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन के बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई जा सकती है. हालांकि कोविशील्ड के लिए सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्तों का समय रखा है.
ये भी पढ़ें
India Corona Updates: कोरोना संकट बढ़ा, 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 648 की मौत