(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Flights Diverted: जमीन ही नहीं अब आप हवाई यात्रा में भी सुरक्षित नहीं, फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
Flights Diverted: स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो, गोएयर सहित कई फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
Flights Diverted: स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो के बाद गो एयर की फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की चर्चा के बीच अब एयर इंडिया की फ्लाइट में गुरुवार को आई तकनीकी खराबी की वजह रूट को डायवर्ट किया गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. DGCAने बताया कि एयर इंडिया बोइंग फ्लीट बी787, फ्लाइट नंबर एआई- 934, जो दुबई से कोचीन जा रही थी. उस फ्लाइट में कम दबाव की घटना की सूचना मिली थी. फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और वह सुरक्षित लैंड कर गई. डीजीसीए ने बताया है कि DAS WR के दो वरिष्ठ अधिकारियों को प्रारंभिक जांच करने का कार्य सौंपा गया है.
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और इन घटनाओं ने हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. अगर समय रहते इनकी जांच-पड़ताल कर इन पर लगाम नहीं लगाई गई तो ये घटनाएं भविष्य में किसी बड़े हादसे का संकेत हो सकती हैं.
24 घंटे में दो घटनाएं
इससे पहले, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट में पानी भर जाने से तीन फ्लाइट्स का रूट बदला गया और 40 फ्लाइट्स देर से उड़ीं. वहीं मंगलवार, 19 जुलाई को लेह से दिल्ली जा रही गो एयर की फ्लाइट रनवे पर एक कुत्ता के आने की वजह से फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. इससे पहले 24 घंटे के भीतर दो ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसकी वजह से गो एयर की फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आ गई और फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. पता चला कि इंजन में खराबी आ गई थी. DGCA ने कहा है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है.
डीजीसीए ने दिखाई है सख्ती
18 दिनों में स्पाइसजेट कंपनी के आठ विमानों में खराबी की रिपोर्ट के कारण डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस दिया और कहा कि एयरलाइन सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय विमानन सेवाएं प्रदान करने में कंपनी विफल रही है. डीजीसीए ने विमानन कंपनियों पर सख्ती दिखाई है और कहा है कि किसी भी एयरलाइंस के विमान को बेस या एयरपोर्ट से तभी उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी, जब लाइसेंस प्राप्त स्टाफ ने उसकी सुरक्षा को लेकर मंजूरी दे दी हो. डीजीसीए की तरफ से नए निर्देश जारी किए गए हैं. अफसरों ने कहा है कि डीजीसीए के आदेश का पालन 28 जुलाई तक शुरू कर दिया जाना चाहिए. इस आदेश की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि पिछले एक महीने में ही स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइंस के विमानों की तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग कराई गई है.
लगातार हो रही तकनीकी खराबी, जानिए कब-कब हुईं घटनाएं
17 जुलाई, रविवार को दो भारतीय इंटरनेशनल फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की वजह से डायवर्ट किया गया था.कालिकट से दुबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को मस्कट में लैंड कराया गया था. इससे कुछ ही घंटे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के प्लेन की पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग कराई गई थी
14 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट 6E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताया गया था कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई थी.
14 जुलाई को ही दिल्ली से मणिपुर की राजधानी इंफाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2615 को खराब मौसम के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था. इस विमान में 141 यात्री सवार थे.
05 जुलाई को स्पाइसजेट विमान के एक के बाद एक दो हादसे टल गए थे. पहला मामला सुबह का था, जब दिल्ली से दुबई जा रहे विमान में तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग करानी पड़ी थी.
05 जुलाई को ही कांडला से मुंबई जा रहे विमान का था, जब हवा में करीब 23 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पाइसजेट के विमान के विंडशील्ड आउटर पेन में दरार आ गई .जिसके बाद विमान को मुंबई में सुरक्षित उतारा गया.
02 जुलाई को स्पाइसजेट की दिल्ली-जबलपुर उड़ान में धुआं निकलने के बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड कराया. उस वक्त विमान पांच हजार फीट की ऊंचाई पर था.
20 जून को गुवाहाटी से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान से टेकऑफ के बाद एक पक्षी टकरा गया. आनन-फानन में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर विमान उतारा गया.
19 जून को स्पाइसजेट की दिल्ली-जबलपुर क्यू 400 फ्लाइट को अचानक लैंड कराना पड़ा. विमान छह हजार फीट की ऊंचाई पर केबिन दबाव का संतुलन नहीं बना पा रहा था.
19 जून को ही पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान से पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई. विमान में 185 यात्री सवार थे.
07 जून को बांग्लादेश से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया विमान का रास्ते में एक इंजन बंद हो गया. विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया.
ये भी पढ़ें:
LuLu Mall Controversy: ‘लुलु मॉल’ को कैसे मिला ये नाम, कौन हैं इसके मालिक?
LG ने सीएम केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा से जुड़ी फाइल को खारिज किया, कहा- ये मेयर से जुड़ा सम्मेलन है