कोरोना का कहर : हर दिन कितने टेस्ट कर पा रहे हैं भारत के राज्य?
17,656 कोरोना पॉजिटिव वाले भारत में अब तक कोरोना के कुल चार लाख से भी ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, हर राज्य हर दिन अपनी क्षमता में विस्तार की कोशिश कर रहा है. इसमें सबसे आगे हैं आंध्र प्रदेश, जहां हर दिन 5508 सैंपल्स की जांच की जा रही है.
भारत में फिलहाल कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 17,656 तक पहुंच गई है. इनमें से 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 2842 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जैसे-जैसे टेस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है, कोरोना पॉजिटिव की भी संख्या में इजाफा होता जा रहा है. भारत में अभी तक कुल चार लाख से भी ज्यादा सैंपल की जांच हुई है, जिनमें से 17,656 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन आंकड़ों में हर दिन बदलाव हो रहा है, इसलिए किसी भी आंकड़े को अंतिम नहीं माना जा सकता. लेकिन इन आंकड़ों के आधार पर एक पैटर्न को देखा जा सकता है.
भारत में हर 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 105 लोगों की कोरोना की जांच हो रही है. पूरे देश में अगर हर दिन के कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े की बात की जाए तो ये करीब 30,000 है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मई के आखिर तक हर दिन करीब 1 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की पूर्ति राज्यों की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर ही हो सकती है. इस दिशा में सबसे अच्छी पहल की है आंध्र प्रदेश ने. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार अब हर रोज कोरोना के 5508 सैंपल्स की टेस्टिंग कर रही है. आंध्र प्रदेश में अब तक 722 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 92 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
टेस्टिंग के मामले में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां हर रोज 3200 से भी ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. यूपी में अबतक कुल 1176 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 17 लोगों की मौत हुई है. टेस्टिंग के मामले में तीसरा नंबर राजस्थान का है, जहां पर हर रोज करीब 3000 सैंपल की जांच की जा रही है. राजस्थान में 1400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार हर रोज करीब 2200 सैंपल टेस्ट कर पा रही है, जबकि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा खराब स्थिति में दिल्ली ही है. यहां पर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2000 के पार चला गया है. 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली ने अब तक 16,000 से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया है, जिसके बाद ऐसे आंकड़े सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो सरकार हर रोज करीब 2000 टेस्ट ही कर पा रही है, जिनमें से अकेले मुंबई में ही 1500 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक 4203 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 223 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा गुजरात, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्य करीब करीब 1000 टेस्ट हर दिन कर पा रहे हैं. गुजरात में अब तक कुल 1851 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 402 ही मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद दोनों ही राज्य हर दिन करीब 1000 टेस्ट कर पा रहे हैं. केरल तो अब तक करीब 16,000 लोगों का टेस्ट कर चुका है. तमिलनाडु में अभी तक 1477 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इसके करीब आधे मामले ही हैं. फिर भी तेलंगाना तमिलनाडु जितना ही टेस्ट कर रहा है, जो करीब-करीब 1000 टेस्ट प्रति दिन है.
हरियाणा जैसे राज्य में अभी तक सिर्फ 233 केस ही सामने आए हैं. फिर भी सरकार हर रोज करीब 800 लोगों का टेस्ट हर दिन करवा रही है. वहीं कर्नाटक राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है और यहां पर हर रोज करीब 600 सैंपल का टेस्ट हो रहा है. पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 339 है. इस राज्य में हर रोज करीब 400 सैंपल टेस्ट हो रहे हैं. झारखंड जैसे राज्य में हर दिन 100 से भी कम सैंपल की जांच की जा रही है. झारखंड में जितनी जांच हुई है, उसमें से अभी तक 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में बिहार की स्थिति भी अभी तक बेहतर बनी हुई है. बिहार में अब तक कुल 96 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है. यहां पर हर दिन करीब 500 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. अब तक करीब 11,000 लोगों के सैंपल बिहार में टेस्ट किए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा जांच राजस्थान में हुई है, जहां अब तक करीब 48,000 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. हालांकि जांच के मुकाबले वहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या कम है. राजस्थान में अब तक कुल 1478 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.