Explained: कोरोना से भारत का हाल बेहाल है, जानिए- पाकिस्तान, चीन सहित 7 पड़ोसी देशों में कैसी है स्थिति
भारत की सीमाएं सात देशों के साथ लगी हुई हैं. भारत के सीमावर्ती देशों में उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान, उत्तर में चीन, भूटान और नेपाल, पूर्व में बांग्लादेश और सुदूर पूर्व में म्यांमार शामिल हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से भारत का हाल बेहाल है. अब अमेरिका और ब्राजील से कई गुना ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में सामने आ रहे हैं. दुनिया में हर दिन कोरोना से होने वाली 20 से 25 फीसदी मौत भारत में हो रही है. पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की बात करें तो यहां भारत की तुलना में स्थिति बहुत बेहतर है. इन देशों में महामारी नियंत्रण में है.
भारत कुल कोरोना संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है. देश में एक दिन में 90,802 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32 लाख 50 हजार 429 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 77.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 1016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 (1.70 प्रतिशत) हो गई है. देश में 8 लाख 82 हजार 542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 20.99 प्रतिशत है.
7 पड़ोसी देशों में कोरोना स्थिति भारत की सीमाएं सात देशों के साथ लगी हुई हैं. भारत के सीमावर्ती देशों में उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान, उत्तर में चीन, भूटान और नेपाल, पूर्व में बांग्लादेश और सुदूर पूर्व में म्यांमार शामिल हैं. इनमें कोरोना का प्रभाव सबसे कम भूटान में है, जहां अबतक सिर्फ 228 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 150 ठीक भी हो चुके हैं, सिर्फ 78 लोगों का इलाज का चल रहा है. अच्छी बात ये है कि भूटान में कोरोना से अबतक एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है. वहीं म्यांमार में सिर्फ 1419 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. यहां रिकवरी रेट अच्छा नहीं है. 1419 में से सिर्फ 385 लोग ही ठीक हो सके हैं.
भारत के पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित बांग्लादेश है. बांग्लादेश में सबसे ज्यादा तीन लाख 25 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 4479 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दो लाख 21 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और 99 हजार का इलाज जारी है.
देश | कुल मामले | मौत | ठीक हुए | एक्टिव केस |
अफगानिस्तान | 38,398 | 1,412 | 30,537 | 6,449 |
पाकिस्तान | 298,509 | 6,342 | 285,898 | 6,269 |
चीन | 85,122 | 4,634 | 80,302 | 186 |
भूटान | 228 | 0 | 150 | 78 |
नेपाल | 46,257 | 289 | 28,941 | 17,027 |
बांग्लादेश | 325,157 | 4,479 | 221,275 | 99,403 |
म्यांमार | 1,419 | 8 | 385 | 1,026 |
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मौत भारत के सात पड़ोसी देशों में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत पाकिस्तान में हुई है. मौत के मामले में चीन और बांग्लादेश भी पाकिस्तान से पीछे हैं. यहां कुल संक्रमित दो लाख 98 हजार लोगों में से 6342 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि चीन और बांग्लादेश में क्रमश: 4,634 और 4,479 की मौत हुई है.
लेकिन पड़ोसी देशों में सबसे अच्छा रिकवरी रेट पाकिस्तान में ही है. यहां 96 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि चीन में 94 फीसदी, अफगानिस्तान में 80 फीसदी, भूटान में 65 फीसदी, नेपाल में 63 फीसदी, बांग्लादेश में 68 फीसदी और म्यांमार में 27 फीसदी रिकवरी रेट है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: दुनियाभर में अबतक 8.87 लाख लोगों की मौत, पिछले 24 घंटों में 2.30 केस बढ़ें अमेरिका-भारत-ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, सिर्फ यहां हैं दुनिया के 54% केस, 44% की मौत