तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है. गुरुवार को कोविड के 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. इससे पहले केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नए मामले सामने आए थे, जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 फीसदी था. 20 मई के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है.
केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड के कुल मामलों के 58.4 फीसदी मामले केरल से आए हैं. केरल में इस साल 12 मई को सबसे ज्यादा 43,529 मामले आए थे.
केरल में पिछले छह दिनों का कोविड प्रतिशत
तारीख | केरल में मामले | भारत में मामले | केरल में भारत का प्रतिशत |
26 अगस्त | 30,007 | 44,558 | 67.34% |
25 अगस्त | 31,445 | 46,164 | 68.11% |
24 अगस्त | 24,296 | 37,593 | 64.63% |
23 अगस्त | 13,383 | 25,467 | 52.55% |
22 अगस्त | 10,402 | 25,072 | 41.48% |
21 अगस्त | 21,116 | 30,948 | 68.23% |
ऐसे देश जहां 25 अगस्त को 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए
दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना मामले अमेरिका में दर्ज किए जा रहे हैं. इसके बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं, जिसका कारण है सिर्फ केरल. ब्राजील, ब्रिटेन, ईरान में भी केरल के बराबर ही मामले आ रहे हैं.
केरल | 31,445 |
भारत | 46,164 |
अमेरिका | 1,71,737 |
ब्राजील | 30,529 |
ब्रिटेन | 35,847 |
ईरान | 39,983 |
केरल में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैला है. लेकिन सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट केरल में है. भारत में पॉजिटिविटी रेट करीब 1.8 फीसदी है वहीं केरल में 19 फीसदी से ज्यादा है.
केरल में ओणम उत्सव के बाद से संक्रमतों की संख्या बढ़ी है. यहां 14 जिलों में से सात (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या एर्नाकुलम में हैं, जहां 4000 से अधिक मामले आ रहे हैं. 3000 से अधिक मामले वाले जिलें हैं- त्रिशूर, कोझीकोड और मलप्पुरम.
वहीं महाराष्ट्र में पांच दिनों के बाद कोरोना वायरस के मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 64 लाख 42 हजार 788 हो गए और मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 36 हजार 730 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 62,52,150 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
केरल में टीकाकरण की स्थिति
भारत में अबतक 61 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 2.70 करोड़ टीके केरल में लगाए गए. केरल में 1.98 करोड़ लोगों टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 71.60 लाख लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 2021 में केरल की अनुमानित जनसंख्या 3.54 करोड़ है. यानी कि 55 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी है और 20 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी गई है.
Zydus Cadila's Vaccine: अक्टूबर के पहले हफ्ते से मिल सकती है जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन- सरकार