फिलहाल दुनिया के करीब 20 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं. करीब एक लाख 20 हजार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं अगर सिर्फ भारत की बात करें तो अभी तक कुल 10,541 केस सामने आए हैं और 358 लोगों की मौत हुई है. अब अगर इन आंकड़ों को थोड़ा और विस्तार से देखें तो ये साफ हो जाता है कि भारत में कोरोना का कहर 380 जिलों तक फैल गया है. वहीं 338 जिलों में अब तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है.


अंडमान निकोबार में कुल तीन जिले हैं, जिनमें से सिर्फ 1 जिले में कोरोना का केस है. आंध्र प्रदेश में 13 में 11 जिलों में कोरोना के केस सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश के 25 जिलों में से सिर्फ 1 जिले में कोरोना का केस मिला है. असम के 33 जिलों में से 12 जिले में कोरोना का केस है. बिहार के 38 जिलों में से 11 जिले कोरोना प्रभावित हैं. चंडीगढ़ में भी कोरोना का मरीज पाया गया है. छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से सिर्फ पांच जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में सभी 11 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट हैं. गोवा के दोनों जिलों में कोरोना पेशेंट हैं. गुजरात के 33 जिलों में से 18 जिले कोरोना प्रभावित हैं. हरियाणा के 22 में से 17 जिले कोरोना पॉजिटिव हैं. हिमाचल के 12 जिलों में से पांच जिले कोरोना पॉजिटिव हैं. जम्मू कश्मीर के 22 जिलों में से 12 जिलों में कोरोना के पेशेंट सामने आए हैं. झारखंड के 24 में से 3 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. कर्नाटक के 30 में से 19 जिले कोरोना पॉजिटिव हैं. केरल के सभी 14 जिलों में कोरोना के केस सामने आए हैं. लद्दाख के दोनों ही जिलों में कोरोना पेशेंट हैं.


मध्य प्रदेश के 52 में से 12 जिले कोरोना पॉजिटिव हैं. महाराष्ट्र के 36 में से 27 जिलों में कोरोना के पेशेंट पाए गए हैं. मणिपुर के 16 में से सिर्फ एक जिले में कोरोना का मरीज पाया गया है. मिजोरम के 8 में से 1 जिले में कोराना का मरीज है. ओडिशा के 30 में से 8 जिले कोरोना पॉजिटिव हैं. पुणुचेरी के चार में से 2 जिलों में कोरोना का मरीज है. पंजाब के 22 में से 17 जिलों में कोरोना का मरीज पाया गया है. राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में कोरोना का मरीज है. तमिलनाडु के 38 में से 34 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. तेलंगाना के 31 में से 27 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. त्रिपुरा के 8 में से एक जिले में कोरोना का मरीज पाया गया है. उत्तर प्रदेश के 75 में से 43 जिलों में कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. उत्तराखंड के 13 में से 6 जिलों में और पश्चिम बंगाल के 23 में से 10 जिलों में कोरोना का मरीज पाया गया है.


अगर आंकड़ों को देखें तो अब भी देश के 300 से ज्यादा ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना का कोई असर नहीं है. हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना ऐसे राज्य हैं, जहां पर सरकार की ओर से हॉट स्पॉट बनाए गए हैं. इन राज्यों के 10 शहरों में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. वहीं केरल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब सिंगल डिजिट में बढ़ रही है. 12 अप्रैल को केरल में सिर्फ दो नए केस आए थे, वहीं 13 अप्रैल को भी नए केस सिर्फ तीन ही थे. वहीं 12 अप्रैल को केरल में कुल 39 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इसके अलावा 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं आया है. इनमें छत्तीसगढ़ के तीन जिले, कर्नाटक के चार जिले, महाराष्ट्र का एक जिला, हरियाणा के तीन जिले, बिहार के दो जिले, केरल के दो जिले शामिल हैं. मणिपुर, गोवा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और पुणुचेरी के एक-एक जिले शामिल हैं.


अभी तक सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां संख्या 2334 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 160 पहुंच गया है. सबसे कम केस नगालैंड, मिजोरम और अरुणाचल में हैं, जहां सिर्फ एक-एक मरीज ही कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि ये आंकड़े हर घंटे बदल रहे हैं. लेकिन फिर भी दुनिया के और देशों की तुलना में अपने यहां स्थितियां काफी बेहतर हैं. और ये स्थितियां यूं ही बेहतर बनी रहें, इसलिए लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.