Mumbai: मानसूनी बारिश में थम जाती हैं मायानगरी में जिंदगी की रफ्तार, क्यों हो जाती है ये जलमग्न,जानिए पांच वजहें
Mumbai Monsoon Rain Misery: एक बार फिर 24 घंटे की मानूसनी बारिश ( Monsoon Rain) से मुंबई में जलभराव (Waterlogging) से बुरा हाल है. यहां इस सीजन के परेशानी भरा होने की कुछ वजहें हैं.
![Mumbai: मानसूनी बारिश में थम जाती हैं मायानगरी में जिंदगी की रफ्तार, क्यों हो जाती है ये जलमग्न,जानिए पांच वजहें Mumbai Gets Clogged In The Rain and get stuck in Monsoon Misery and woes waterlogging everywhere know its five key reasons Mumbai: मानसूनी बारिश में थम जाती हैं मायानगरी में जिंदगी की रफ्तार, क्यों हो जाती है ये जलमग्न,जानिए पांच वजहें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/07/03155339/2018_7img03_Jul_2018_PTI7_3_2018_000084B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Monsoon Woes: एक बार फिर मानूसनी बारिश (Monsoon Rain) से मायानगरी मुंबई जलमग्न हो गई है. महज 24 घंटे की बारिश से यहां जलभराव (Waterlogging) से जिंदगी बेहाल हो रही है और इस पर मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज ( भारी बारिश) और पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें दो राय नहीं की आने वाले दिनों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई वालों के दिन आसान नहीं होंगे. यहां मानसूनी सीजन में जिंदगी की रफ्तार यूं ही नहीं थमती है. इस सीजन के इतने परेशानी भरे होने के पीछे पांच अहम वजहे हैं.
मुंबई में बारिश फिल्मों की तरह खूबसूरत नहीं
भले ही बॉलीवुड का गढ़ मुंबई अपनी फिल्मों के जरिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बारिश को रोमांटिक और दिलकश पेश करता आया हो,लेकिन वह खुद इस बारिश से हमेशा ही परेशान नजर आता है. यहां मानसूनी सीजन "आज रपट जाएं तो हमें न उठाइयो" की तरह रोमांटिक नहीं होता है. मुंबई के कई हिस्सों में ये बारिश जान पर आफत ले आती है. यहां इससे हुए जलभराव की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम जाती है. इतना ही नहीं कभी ये यहां मौत और विनाश के तांडव की भयावह कहानियों की वजह भी बनती है.सोमवार 4 जुलाई की रात हुई बारिश को देखा जाए तो इससे शहर और उपनगरों का बुरा हाल हो गया. इसमें सायन (Sion)और अंधेरी (Andheri) के इलाके पानी से भर गए. ऐसा क्या है जो मुंबई मानसूनी बारिश से पैदा हुई अप्रिय स्थितियों का सामना नहीं कर पाता और यह सीजन परेशानी का सबब बन जाता है.
स्थलाकृति -जिस पर बसा है मुंबई
इस तटीय शहर (Coastal City) की स्थालाकृति (Topography) में कई निचले इलाके हैं और कुछ काफी ऊंचे हैं. शहर के कुछ हिस्सों को सात द्वीपों के बीच दोबारा ली गई (Reclaimed ) भूमि पर बनाया गया था, इसलिए तश्तरी (Saucer)के आकार के इलाके हैं. इसका मतलब है कि विशेषकर भारी बारिश होने पर स्वाभाविक तौर पर पानी इन इलाकों की तरफ बह जाता है. हालांकि बारिश बंद होने के बाद ही यह पानी इन इलाकों से बहकर निकल भी जाता है. इन इलाकों में सायन, अंधेरी (Andheri ), मिलन (Milan),खार ( Khar Subway) सबवे शामिल हैं, जो भारी बारिश के बाद कुछ घंटों तक जलमग्न रहते हैं. यही वजह रही कि सोमवार की रात जैसे ही शहर और उसके उपनगरों में बारिश हुई, सायन और अंधेरी में पहले ही बाढ़ जैसे हालाता हो गए. यहां तक कि जब और अधिक बारिश के लिए हाई अलर्ट भी था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)