जानिए- दुनिया के किन देशों में कम पड़ रही कोरोना की मार?
दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो कोरोना की वजह से बर्बादी की कगार पर हैं. वहीं कई ऐसे भी देश हैं, जहां न तो कोरोना का कोई केस है और न ही कुछ देशों में कोरोना की वजह से अब तक एक भी मौत हुई है.
![जानिए- दुनिया के किन देशों में कम पड़ रही कोरोना की मार? Name of the countries which are less affected from covid 19 in the world जानिए- दुनिया के किन देशों में कम पड़ रही कोरोना की मार?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/11232130/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैसे तो कोरोना वायरस ने करीब-करीब पूरी दुनिया को ही अपनी चपेट में ले लिया है. पूरी दुनिया में 42 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. करीब 2 लाख 87 हजार लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. फिर भी कुछ ऐसे देश हैं जहां कोरोना के मामले बेहद कम सामने आए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां अब तक एक भी मौत नहीं हुई है. हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां कोरोना तो है, लेकिन वहां पर उसका असर बेहद कम है.
इस लिस्ट में पहला नाम है सेंट पियरे एंड मिकेलन का, जहां पर कोरोना का सिर्फ एक केस सामने आया था और वो भी रिकवर हो गया था. एंगुइला में भी तीन केस आए थे और वो भी ठीक हो गए थे. पश्चिमी सहारा और सेंट बार्थ में 6-6 केस सामने आए थे और वो ठीक हो गए थे. ब्रिटिश वर्जीन आइलैंड में भी कुल सात ही केस थे, लेकिन इसमें से एक पेशेंट की मौत हो गई थी. वहीं चार लोग ठीक हो चुके हैं और इस देश में अब सिर्फ दो केस हैं. पापुआ न्यू गिनी, मौरितानिआ में अब तक 8-8 केस सामने आए हैं. पापुआ न्यू गिनी में तो सारे पेशेंट रिकवर हो गए हैं, वहीं मौरितानिआ में एक की मौत हो चुकी है, एक का इलाज चल रहा है और छह मरीज ठीक हो चुके हैं.
सूरीनाम, सेशल्स, ग्रीनलैंड, भूटान, मॉन्ट्सरैट, कोमोरस, वैटिकन सिटी, फाल्कन आइलैंड, बुरुंडी, नांबिया, डोमिनिसिया, काराकाओ, निकारागुआ, सेंट लुसिया, फिज़ी, बेलीज और लाओस ऐसे देश हैं, जहां कोरोना की संख्या 10 या 10 से अधिक है, लेकिन 20 से कम है. हालांकि कुल मिलाकर इन देशों में 13 मौतें हुई हैं. ग्रेनेडा, गांबिया, तिमोर लेस्टे, बोस्टवाना, जिम्बाब्वे, मंगोलिया, मकाओ, अंगोला और सीरिया में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 50 से भी कम है. यमन, मलावी, फ्रेंच पोलिनेशिया, लिबिया, बारबाडोस, बाहामास और मोनेको में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 100 से कम है.
अरुबा, मोजांबिक, गुयाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, बरमूडा, यूगांडा, कंबोडिया, नेपाल, ब्रूनेई, फ्रेंच गुयाना, जिब्राल्टर, दक्षिणी सूडान, म्यामांर, टोगो, मेडागास्कर, फेयरी आइलैंड, हैती, लाइबेरिया, इथियोपिया, जांबिया, रवांडा, वियतनाम, बेनिन, चाड, मॉन्टीनेग्रो, मॉरीशस, कांगो, सियरा लियोन, फिलिस्तीन, वेनेजुएला, रीयूनियन और ताइवान में अब तक कोरोना के कुल केस 100 से ज्यादा लेकिन 500 से कम रहे हैं. बाकी माल्टा, जमैका, तंजानिया, चैनल आइलैंड, जॉर्डन, सैन मरीनो, जॉर्जिया, तजाकिस्तान, केनिया, उरुग्वे, माली, कोस्टा-रिका, गैबन, नाइजर, लेबनान, श्रीलंका, अल्बानिया, मालदीव, साइप्रस, लात्विया और साल्वाडोर में कोरोना के केस 500 से ज्यादा है, लेकिन अब भी उनकी संख्या एक हजार से कम है.
ट्यूनिशिया, किर्गिस्तान, हॉन्ग-कॉन्ग, सोमालिया, ग्वाटमाला, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, लिथुआनिया, न्यूजीलैंड, सूडान, नॉर्थ मकदूनिया, आइवरी कोस्ट, क्यूबा, आइलैंड और सेनेगल में अब भी कोरोना के केस 2000 से कम हैं. बुल्गारिया, हांडुरस, उजबेकिस्तान, अजरबैजान, कैमरून, ग्रीस, इराक, बोलिविया, थाइलैंड, हंगरी, आर्मेनिया, ओमान, लक्जमबर्ग, नाइजिरिया, अफगानिस्तान, घाना और मोलोडा में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस अब तक पांच हजार से भी कम ही सामने आए हैं. इन देशों की स्थिति इसलिए भी बेहतर है कि हंगरी को छोड़कर और किसी देश में अब तक इस वायरस की वजह से मौत नहीं हुई है.
बहरीन, कजाकिस्तान, अल्जीरिया, फिनलैंड, अर्जेंटिना, मोरक्को, मलयेशिया, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, जिका, पनामा, कुवैत और इजिप्ट देशों में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा अब तक दस हजार को पार नहीं कर पाया है. कोरोना जैसी महामारी के लिहाज से 10 हजार से कम के आंकड़े को बेहतर माना जा सकता है. लेकिन जिन देशों में आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है, उन देशों की स्थिति बेहद खराब है. जैसे डेनमार्क में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 10 हजार के पार है और वहां पर मौतें भी 500 से ज्यादा हुई हैं. फिलिपींस, इंडोनेशिया, रोमानिया में मौतों का आंकड़ा 500 को पार कर गया है.
बाकी दुनिया के और जितने भी देश बचे हैं, वहां पर स्थितियां हर रोज खराब होती जा रही हैं. अमेरिका जैसी महाशक्ति ने भी इस वायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं. वहां अब तक 13 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और मौतों का आंकड़ा 81 हजार के पार है. ब्रिटेन में भी मौतों का आंकड़ा 32 हजार को पार कर गया है. इटली में 30 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. फ्रांस में 26 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)