Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की राष्ट्रपति पद के लिए बड़ी जीत तय है. राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती (Vote Counting) 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 4,796 सांसदों (MPs) और विधायकों (MLAs) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


देश के सांसदों और विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में अपना वोट डाला. कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की, जबकि कई सांसद वोट देने से वंचित रह गए.


किन-किन राज्यों में 100 फीसदी मतदान


राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार शाम वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के 771 सांसदों और सभी विधानसभाओं के 4,025 विधायकों में से करीब 99 फीसदी ने अपना वोट डाला. छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम और तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल रहा जहां 100 फीसदी विधायकों ने मतदान किया.


द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत तय!


राष्ट्रपति चुनाव में एनडीएम उम्मीदवार बड़ी जीत हासिल कर सकती है. बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास करीब 48 फीसदी वोट हैं. अकाली दल के अलावा BJD, YSRCP, BSP, अन्नाद्रमुक, TDP, JD(S), JMM, शिवसेना जैसे क्षेत्रीय दलों का समर्थन हासिल करने के बाद, मुर्मू का वोट शेयर 60 फीसदी पार करने की उम्मीद है. जीत के बाद वो आदिवासी समुदाय से शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठने वाली पहली महिला होंगी.


क्रॉस वोटिंग से होगी और बड़ी जीत?


राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आई. गुजरात में NCP विधायक कंधाल जडेजा ने कहा कि उन्होंने मुर्मू को वोट दिया. ओडिशा में कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकीम ने घोषणा की कि उन्होंने मुर्मू के पक्ष में मतदान किया क्योंकि मुर्मू ओडिशा की बेटी हैं. हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भी मुर्मू के समर्थन में वोट किया. असम के AIUDF विधायक करीमुद्दीन बरभुइया ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि विपक्षी कांग्रेस के 20 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. कांग्रेस ने इसका खंडन किया था. हालांकि वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा कितने सांसदों और विधायकों ने क्रॉस वोट किया. 


कितने सांसद और विधायक नहीं कर पाए वोट?


राष्ट्रपति चुनाव में देशभर से कई सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके. जानकारी के मुताबिक आठ सांसदों ने मतदान नहीं किया. सनी देओल और संजय धोत्रे (BJP), सैयद इम्तियाज जलील (AIMIM), गजानन कीर्तिकर (Shiv Sena), मोहम्मद सादिक (Congress), टी आर परिवेंद्र (DMK), हाजी फजलुर रहमान और अतुल कुमार सिंह (BSP) अपना वोट नहीं डाल पाए. इसके अलावा दो विधायक अनंत कुमार सिंह और महेंद्र हरि दलवी अयोग्यता की वजह से मतदान करने के योग्य नहीं थे. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली (Manpreet Singh Ayali) ने राष्ट्रपति चुनाव का बायकॉट किया.


ये भी पढ़ें:


Irfan Ka Cartoon: 'पहले बनने थे उप राष्ट्रपति अब राज्यपाल की है उम्मीद...' कार्टूनिस्ट इरफान ने मुख्तार अब्बास नकवी पर चुटकी


Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, मार्गरेट अल्वा भरेंगी पर्चा