Prophet Muhammad Controversy Update: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी करने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मुद्दा गरमा गया है. नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal) की कथित गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों ने जहां देश विरोधी तत्वों को बोलने का मौका दे दिया है. वहीं भारत के लिए कूटनीतिक मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं. दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ बीजेपी के नेताओं की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है. ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के अधिकारी अब ताबड़तोड़ इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस्लामिक देशों के संगठन OIC के सचिवालय ने तो पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए भारत में मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने की कोशिशों का नाम देने का प्रयास किया. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. OIC की ओर से आपत्ति जताने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ करते कहा था कि बीजेपी नेताओं की टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार (Indian Govt) के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.
पैगंबर विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?
- बीजेपी से सस्पेंड नूपूर शर्मा के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. मुंबई पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर कड़ा रूख अख्तियार किया है. बोर्ड की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है. जिसमें पैग़ंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं को पार्टी से सिर्फ निलंबित करने ही नहीं बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा की मांग की है.
- UAE, ओमान, इंडोनेशिया, इराक, मालदीव, जॉर्डन, लीबिया और बहरीन इस्लामिक दुनिया के उन देशों की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी की निंदा की है. पैगंबर मोहम्मद विवाद में कुवैत, ईरान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत कई देशों ने पहले ही विरोध जताया था. इस सूची में करीब 15 देश भारत से अपना विरोध जता चुके हैं.
- कुवैत (Kuwait) के डिपार्टमेंटल स्टोर पर भारतीय उत्पादों के खिलाफ एक नोटिस लगाया गया है. इस नोटिस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में भारतीय उत्पादों को स्टोर से हटाया जा रहा है.
- 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. OIC के सचिवालय ने पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए भारत में मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने की कोशिशों का नाम देने का प्रयास किया.
- OIC की आलोचना के बाद विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.
- भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ओआईसी की ओर से निंदा के बाद साफ किया कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है. OIC की टिप्पणियों को विदेश मंत्रालय ने गैर जरुरी करार दिया.
- बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी के लिए मिल रही धमकियों के लिए नूपुर की शिकायतों पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
- नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं.
- पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी (BJP) पहले ही नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निकाला गया है. नवीन कुमार जिंदल दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: