हॉस्पिटल में एडमिट Abhishek Nigam, भाई सिद्धार्थ ने दिया हेल्थ अपडेट, फैंस से की ये रिक्वेस्ट
Abhishek Nigam Hospitalized: अभिषेक निगम की तबियत खराब है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनके भाई सिद्धार्थ ने फैंस से अभिषेक के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा.
Abhishek Nigam Hospitalized: अभिषेक निगम टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने कई फेमस प्रोजेक्ट्स में काम किया और नाम कमाया. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो एक्टर सिद्धार्थ निगम के बड़े भाई हैं, जिन्होंने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन दिनों अभिषेक हेल्थ की वजह से खबरों में हैं. एक्टर को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हॉस्पिटल में एडमिट अभिषेक निगम
सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपने भाई अभिषेक की हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए कई फोटोज शेयर की और लिखा- गेट वेल सून दादा. इसके बाद से ही अभिषेक के फैंस चिंता में आ गए थे कि आखिर एक्टर क्या हुआ है. तो सिद्धार्थ ने कुछ समय बाद इसे लेकर एक नोट शेयर किया और लिखा कि अभिषेक को वायरल इंफेक्शन हुआ है और कुछ सीरियस नहीं है.
अभिषेक निगम को हुआ वायरल इंफेक्शन
उन्होंने लिखा- 'हाय Abhishekians और उनके शुभचिंतक. चिंता मत करिए ये बस वायरल इंफेक्शन है और डेंगू या मलेरिया नहीं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए थैंक्स. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. और हां, वायरल इंफेक्शन हर जगह है. इसलिए अपना भी ख्याल रखें. सुरक्षित और स्वस्थ रहें. अभिषेक के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें.'
भिषेक निगम ने दिया हेल्थ अपडेट
वहीं अभिषेक निगम ने भी फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- 'तीन दिनों के बाद अच्छी नींद आई. तो, मेरे लिए, आज की सुबह वास्तव में एक अच्छी सुबह है.'
बता दें कि सिद्धार्थ निगम ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं अभिषेक को अलीबाबा: दास्तान ए काबुल में नजर आए थे. अलीबाबा: दास्तान ए काबुल में उन्होंने शीजान खान को रिप्लेस किया था. शो काफी खबरों में रहा था.
ये भी पढ़ें- OMG 2 और गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश, सनी देओल बोले- जिसकी बराबरी नहीं, मत करो