Explained : हर साल की तरह दिल्ली के लिए इस साल गर्म क्यों नहीं रहा अप्रैल का महीना?
आम तौर पर राजधानी दिल्ली में अप्रैल का महीना गर्मी का महीना होता है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार होता है. लेकिन इस बार सिर्फ एक दिन ही ऐसा गुजरा है, जब दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार हुआ है.
आम तौर पर मार्च खत्म होते-होते गरमी की शुरुआत हो जाती है. आधा अप्रैल बीतने के साथ ही गरमी का प्रचंड रूप दिखना शुरू हो जाता है. और अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो फिर अप्रैल महीने में ही समझ में आने लगता है कि आने वाले दिनों में और कितनी गर्मी पड़ेगी. लेकिन इस साल दिल्ली के लिए अप्रैल का महीना थोड़ा ठंडा रहा है.
राजधानी दिल्ली में अप्रैल महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. लेकिन इस बार साल 2020 में सिर्फ 16 अप्रैल की इकलौती तारीख रही है, जब दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा था. वो भी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में, जहां 16 अप्रैल को 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं साल 2017 में इसी दिल्ली ने अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 43.2 डिग्री सेल्सियस का तापमान देखा था. अप्रैल 2020 के कुल 30 दिनों में से 19 दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहा है. दिल्ली में 27 अप्रैल को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था. उस दिन ये मात्र 31.4 डिग्री सेल्सियस ही था, जबकि सामान्य तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था. लेकिन उस दिन ये तापमान सामान्य से सात डिग्री कम था.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिल्ली में कम तापमान की सबसे बड़ी वजह है पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस. आम तौर पर अप्रैल महीने में चार पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, जबकि अप्रैल 2020 में इनकी संख्या छह रही है. अप्रैल महीने का औसत तापमान इस साल से पहले तक 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा है, लेकिन इस बार ये औसत घटकर 35.5 पर आ गया है. दिल्ली में मई महीने के शुरुआती दिन भी ऐसे ही हो सकते हैं, क्योंकि एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसकी वजह से तापमान में कमी होगी और दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहेगा. इंडिया मेटरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक 5 मई तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहेगा.
इससे पहले साल 2012 में अप्रैल महीना सबसे ठंडा रहा था. उस साल एक भी ऐसा दिन नहीं था, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हो. वहीं साल 2017 में अप्रैल के 10 दिन ऐसे थे, जिनमें तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का था. 2016 में अप्रैल के 8 दिन पारा 40 पार था. वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो अप्रैल के 6 दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.
इस साल अप्रैल महीने की 4 तारीख को पारा सबसे कम 30.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. 15 अप्रैल और 17 अप्रैल को पारा 40 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा सा कम रहा है, जबकि 16 अप्रैल इस साल के अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा है. इस दिन पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. वहीं महीने के अंतिम दिन यानि कि 30 अप्रैल को पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा है.