Zeenat Aman On Dyeing Hair: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. वह लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं और अपने जमाने में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किस्से फैंस को बता रही हैं. अब जीनत अमान ने बताया कि उम्र बढ़ने के बाद उनके बालों के रंग सफेद पड़ने लगे थे. वह बालों को कलर करने के खिलाफ थी, लेकिन लोगों का कहना था कि अगर वह अपने बाल कलर नहीं करेंगी, तो इससे उनके लिए काम मिलने के मौके कम हो जाएंगे.
पुरुष और महिला की बढ़ती उम्र को लेकर की बात
जीनत अमान ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह चेयर पर बैठी हुई दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'महिलाओं के रूप में हमें बताया जाता है कि हमारा सामाजिक मूल्य युवावस्था और शारीरिक सुंदरता में निहित है. यदि स्पष्ट रूप से नहीं, तो हजारों अचेतन तरीकों से. यह खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सच है. सामान्य तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, पुरुषों को गौरवान्वित किया जाता है, लेकिन महिलाओं को बढ़ती उम्र के साथ सहानुभूति देने की कोशिश होती है'.
मैं बालों को कलर करने के खिलाफ थी लेकिन...
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं शुरुआत में अपने बालों को कलर नहीं करना चाहती थी, लेकिन लोगों ने रंगने की सलाह दी. मेरे कुछ चाहने वालों ने यह तक कहा कि इससे मेरे काम के अवसरों पर गलत असर पड़ेगा. एक बार जब मैंने अपनी हिचकिचाहट पर विचार किया तो मुझे अहसास हुआ कि मुझे वास्तव में हमारे समाज की युवाओं के आदर्शों को मजबूत करने की परवाह नहीं है'.
जवानी और बुढ़ापे के पड़ाव को लेकर कही ये बात
जीनत अमान ने कैप्शन में उम्र के जवानी और बुढ़ापे के पड़ाव को लेकर बात की है. उन्होंने लिखा, 'जवान होना अद्भुत है, लेकिन बूढ़ा होना भी उतना ही अद्भुत है. यह मुझे रोमांचित करता है कि अधिक से अधिक सफेद बालों वाली महिलाएं (सभी उम्र की) मान्यताओं को चुनौती देती हैं. जीनत अमान ने कैप्शन में आखिर में बताया कि उनकी इस तस्वीर को बेटे ने कुछ हफ्ते पहले क्लिक की थी. ये फोटो जीनत अमान के दोस्त के घर पर खींची गई है.
यह भी पढ़ें-Pushpa 2 का ऑफर ठुकराने की खबरों पर Samantha Ruth Prabhu की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बताई क्या है सच्चाई