नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). अंबेडकर विवाद के बीच सोशल मीडिया यूजर्स 500 रुपये के नोट की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर वाले 500 रुपये के नए नोटों को छापने जा रही है.


विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर एआई टूल की मदद से बनाई गई है. नोटबंदी के बाद से देश में महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोट चलन में हैं और इसमें किसी बदलाव या प्रस्तावित बदलाव की सूचना नहीं है.


क्या है वायरल?


सोशल मीडिया यूजर ‘@MukeshMohannn’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “सुनने में आ रहा है कि BJP इस बार, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के जन्मदिवस पर, बाबा साहेब की तस्वीर 500 के नोट पर छापने वाली है.”







कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है.


पड़ताल


500 रुपये के वायरल नोट की तस्वीर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है, जबकि नोटबंदी के बाद देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किया था.


आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मौजूदा चलन वाले नई सीरीज के 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये,  20 रुपये और 10 रुपये के नोटों पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर लगी हुई है.




(नोटबंदी के बाद जारी महात्मा गांधी सीरीज के नए बैंक नोट. Sourcepaisaboltahai.rbi.org.in)



महात्मा गांधी सीरीज के नए नोटों विशेषकर 500 रुपये के नोटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हमें इस संबंध में सदन में पूछा गया कोई सवाल (तारांकित या अतारांकित) भी नहीं मिला, जिसमें महात्मा गांधी सीरीज के नोटों में किसी बदलाव की सूचना या प्रस्ताव का जिक्र हो.  गौरतलब है कि अंबेडकर विवाद को लेकर संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा.


आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 500 रुपये की नई सीरीज के नोट के सामने वाले हिस्से पर महात्मा गांधी की तस्वीर है, जबकि पिछले भाग पर लाल किला की तस्वीर है.




नई सीरीज के 500 रुपये के नोट का अगला हिस्सा, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर है. (Source-https://paisaboltahai.rbi.org.in/)





नई सीरीज के 500 रुपये के नोट का पिछला हिस्सा, जिसमें लाल किला की तस्वीर है. (Source-https://paisaboltahai.rbi.org.in/)



बताते चलें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक को पारित कर दिया है. इसके बाद हमने वायरल 500 रुपये के नोटों की तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल की मदद से चेक किया.


ट्रू मीडिया टूल की एनालिसिस रिपोर्ट इस इमेज में व्यापक मैनिपुलेशन (छेड़छाड़) की संभावना की पुष्टि करता है.  एनालिलिस रिपोर्ट में इस तस्वीर को स्टेबल डिफ्यूजन, मिड-जर्नी और डेल ई-2 जैसे टूल की मदद से बनाए जाने की संभावना है और इसके एआई से बने होने की संभावना का कॉन्फिडेंस स्कोर 99% है.


यहां देखें एनालिसिस रिपोर्ट


वायरल तस्वीर को लेकर हमने आरबीआई से संपर्क किया और हमें बताया गया कि नोटों के बारे में किसी भी बदलाव की सूचना को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.


बैंक नोटों में किए जाने वाले बदलाव के बारे में हमें ऐसी कोई सूचना आरबीआई की वेबसाइट पर नहीं मिली और न ही किसी न्यूज रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. आरबीआई की तरफ से जारी हालिया विज्ञप्ति छह दिसंबर की है, जिसमें सीआरआर अनुपात को बरकरार रखे जाने और कोलैटरल फ्री कृषि लोन से संबंधित सूचना है.


गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले सोशल मीडिया पर ऐसी ही समान तस्वीर वायरल हुई थी और दावा किया गया था कि सरकार श्रीराम सीरीज के 500 रुपये के नए नोटों को जारी करने वाली है. विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.


वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को एक्स पर करीब 46 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. बिजनेस और फाइनेंस से संबंधित अन्य फेक दावे की पड़ताल करती फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के बिजनेस सेक्शन में पढ़ा जा सकता है.


निष्कर्ष: अंबेडकर विवाद के बीच सोशल मीडिया पर भीमराव अंबेडकर सीरीज के 500 रुपये के नोटों को जारी किए जाने का दावा फेक है और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर एआई क्रिएटेड है. नोटबंदी के बाद जारी महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट ही चलन में हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया गया और न ही ऐसा कुछ प्रस्तावित है.


[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]