क्या अनुराग ठाकुर के सवाल का जवाब संसद में नहीं दे पाए राहुल गांधी? नहीं, एडिटेड है वीडियो
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो असल में एडिटेड है और जब अनुराग ठाकुर ने संविधान के पन्नों को लेकर सवाल पूछा तो राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे.
फैक्ट चैक
निर्णय [असत्य]यह वीडियो एडिटेड है. अनुराग ठाकुर ने जब अपने भाषण के दौरान विपक्ष से संविधान के पन्नों को लेकर सवाल किया तो उस समय राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे. |
दावा क्या है?
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोकसभा में विपक्ष से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं. वीडियो में दूसरी तरफ़ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेता नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जब अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से संविधान के पन्नों की संख्या के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाए.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "राहुल गांधी बता नहीं पाए कितने पन्ने होते है संविधान में...इसे कहते हैं राहुल बाबा को उसी की भाषा मे जवाब देना...अनुराग ठाकुर." इस पोस्ट को अब तक 237,000 से ज़्यादा बार देखा गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी दावे के साथ शेयर की गई अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखी जा सकती हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. दरअसल, जब अनुराग ठाकुर लोकसभा में भाषण दे रहे थे तो उन्होंने विपक्ष से संविधान के पन्नों को लेकर सवाल किया, लेकिन उस समय राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जुलाई 1, 2024 को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार रखे थे. हमने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद उनके भाषण का वीडियो (आर्काइव यहां) देखा. इस वीडियो में 56:46 मिनट पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है, जहां अनुराग ठाकुर विपक्षी सांसदों से संविधान के पन्नों को लेकर सवाल पूछते नज़र आते हैं.
अनुराग ठाकुर कहते हैं, “मैं आप सबसे एक सवाल और पूछना चाहता हूँ, कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टीट्यूशन में?” इसके बाद वे कहते हैं कि “रोज़ लेकर घूमते हो कभी खोल कर पढ़ो तो सही..."
हमने पाया कि जब अनुराग ठाकुर ने यह सवाल पूछा तो कैमरा विपक्षी बेंच की तरफ घूम गया, लेकिन राहुल गांधी की मौजूदगी पहली बेंच पर नहीं दिखी. इसके बाद, अनुराग ठाकुर के पूरे भाषण के दौरान राहुल गांधी सदन में नहीं दिखते.
अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान विपक्षी बेंचों का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: संसद टीवी)
हालांकि, हम अपनी जांच में यह ज़रूर पाते हैं कि शुरुआत में जब अनुराग ठाकुर अपना भाषण देने के लिए खड़े होते हैं, तो राहुल गांधी सदन में मौजूद थे. वीडियो में 25 सेकंड की समयावधि पर हम देख सकते हैं कि राहुल गांधी खड़े होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सुझाव देते हैं कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद नीट (NEET) पर चर्चा के लिए कोई दिन तय किया जाए. इसके बाद अनुराग ठाकुर अपना भाषण शुरू करते हैं. अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान, वीडियो में 3:16 की समयावधि पर, विपक्षी खेमा सदन से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, बाद में अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान तमाम विपक्षी सांसद सदन में वापस दिखाई देते हैं, लेकिन राहुल गांधी नहीं दिखते. जब संविधान के पन्नों के बारे में अनुराग ठाकुर विपक्ष से सवाल करते हैं, तब राहुल गांधी सदन में दिखाई नहीं देते.
राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उनको सदन में सभापति के बाईं ओर पहली पंक्ति में एक निर्धारित सीट मिलती है.
चूंकि, वायरल वीडियो में राहुल गांधी नज़र आते हैं, ऐसे में इसकी पुष्टि के लिए हमने थोड़ी खोजबीन की तो पाया कि राहुल गांधी के खड़े होने वाली क्लिप उनके जुलाई 1, 2024 के भाषण से ली गई है. राहुल गांधी के भाषण का वीडियो संसद टीवी के यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) पर मौजूद है, जिसमें ठीक वही हिस्सा 19:03-19:08 पर देखा जा सकता है.
यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी के दूसरे वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर अनुराग ठाकुर के भाषण की क्लिप में जोड़ा गया है.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो असल में एडिटेड है और जब अनुराग ठाकुर ने संविधान के पन्नों को लेकर सवाल पूछा तो राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.