Fact Check: जिस व्यक्ति ने की भारतीय मुसलमानों से पीएम मोदी का समर्थन करने की अपील, वो नहीं है पाकिस्तानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आसिफ़ ज़रदारी नाम का शख्स खुद को पाकिस्तानी बताकर भारतीय मुसलमानों से पीएम मोदी का समर्थन करने की अपील कर रहा है.
![Fact Check: जिस व्यक्ति ने की भारतीय मुसलमानों से पीएम मोदी का समर्थन करने की अपील, वो नहीं है पाकिस्तानी A Man Identifying Himself From Pakistan Urges Indian Muslims To Support Pm Modi In Lok Sabha Election False Video Viral Fact Check: जिस व्यक्ति ने की भारतीय मुसलमानों से पीएम मोदी का समर्थन करने की अपील, वो नहीं है पाकिस्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/7ffdd923b02a0402edf6e0aad7e7505c1712811430789911_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फैक्ट चैक
- निर्णय [असत्य]
- जिस पेज पर वीडियो सबसे पहले शेयर किया गया था, वह ख़ुद को 'आर्टिस्ट' बताता है और वीडियो में दिख रहा शख़्स इसी तरह के कई वीडियो में नज़र आता है.
दावा क्या है?
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. इस बीच पाकिस्तान के 'आसिफ़ ज़रदारी' नाम के एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और समर्थन कर रहा है. वीडियो पर टेक्स्ट डाला गया है, जिसमें लिखा है, "यह पाकिस्तान का मुसलमान है, पाकिस्तानी आसिफ जरदारी", साथ ही पाकिस्तानी झंडे का इमोजी भी है.
एक मिनट से अधिक लंबे वीडियो में एक व्यक्ति को पारंपरिक इस्लामी टोपी पहने कार में बैठे दिखाया गया है. वह अपने दर्शकों का सलाम करके अभिवादन करता है और भारतीय मुसलमानों को संबोधित करता है, ख़ुद को पाकिस्तान से आसिफ़ ज़रदारी के रूप में पेश करता है. इसके बाद वह रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान पाकिस्तानियों की आर्थिक चुनौतियों और कठिनाइयों, विशेष रूप से भुखमरी, पर चर्चा करते हुए उन्हें भारत के लोगों के साथ जोड़ता हुआ नज़र आता है.
वह भारतीय मुसलमानों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है और इच्छा व्यक्त करता है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करे और उस पर कब्ज़ा कर ले.
पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिससे वित्तीय कठिनाइयां, बेरोज़गारी, भोजन और तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर, इस वीडियो को "एक पाकिस्तानी मुस्लिम का भारतीय मुसलमानों के लिए संदेश" और "मैं भारतीय मुसलमानों का मज़ाक उड़ाने और भारत माता के प्रति उनकी वफ़ादारी पर सवाल उठाने के लिए पाकिस्तानी मुसलमानों की कड़ी निंदा करता हूं", जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
एक्स पोस्ट के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
रिपोर्ट लिखे जाने तक , ऐसे ही एक पोस्ट को 19,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका था. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी ने भी अपने आधिकारिक वेरीफाईड यूट्यूब चैनल पर लाइव वीडियो में वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया. इस वीडियो के साथ शीर्षक दिया गया है: "पीएम मोदी की नई प्लानिंग से पाकिस्तान में मची खलबली..हर जगह सिर्फ़ मोदी-मोदी." इस वीडियो को एक व्यक्ति के टेस्टीमोनियल के रूप में इस्तेमाल किया गया है. आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इंडिया टीवी लाइव वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो पोस्ट करने वाला सोशल मीडिया पेज उत्तर प्रदेश के आगरा के एक कलाकार का होने का दावा करता है. इसमें किसी भी पाकिस्तानी शख़्स को नहीं दिखाया गया है.
वीडियो में नज़र आने वाला शख़्स कौन है?
हमने पाया कि मलयालम कैप्शन के साथ शेयर किये गए एक वीडियो पर इंस्टाग्राम लोगो के साथ 'dhirendra_raghav_79' का वॉटरमार्क लगा हुआ है. आमतौर पर, ऐसा तब होता है जब मूल वीडियो को किसी इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट से डाउनलोड किया जाता है.
इंस्टाग्राम यूज़रनेम 'धीरेंद्र_राघव_79' दिखाने वाला स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
इससे हिंट लेकर हम 'धीरेंद्र_राघव_79'(dhirendra_raghav_79) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे, जहां हमें 23 मार्च को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. इसके अलावा, हमने पाया कि यूज़र ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर एक ही वीडियो पोस्ट किया था (आर्काइव यहां और यहां देखें). पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है, "वजीर ए आज़म मोदी जैसा कोई नहीं है... 🇮🇳❤️
मार्च 23 , 2024 को पोस्ट किए गए धीरेंद्र राघव के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/धीरेंद्र राघव/स्क्रीनशॉट)
राघव के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक़ वह एक आर्टिस्ट है और उसकी प्रोफ़ाइल पर इसी तरह के कई वीडियो मौजूद हैं.
उसके पेज के कंटेंट का रिव्यु करने पर, हमने देखा कि ज़्यादातर वीडियो में उसे अलग-अलग पोशाकें, अलग-अलग किरदार निभाते हुए और कभी-कभी कार में बैठे हुए दिखाया गया है, जैसा कि वायरल वीडियो में देखा गया है. अपने कई वीडियो में, वह सद्दाम हुसैन और भावना जैसे नाम अपनाता है.
वह अक्सर गानों वाली रील्स बनाता है. अपनी कुछ रील्स में, वह जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख़्तार अंसारी की मौत जैसी हालिया घटनाओं पर चर्चा करता है. इसके अलावा, अपने एक वीडियो में उसे कांग्रेस पार्टी का बॉयकॉट करने की अपील की है. उसने ऐसी रील्स भी बनाई हैं जहां वह हिंदू और मुस्लिम पात्रों को चित्रित करता है..
वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक दोनों पेजों पर कई अन्य वीडियो में देखा जा सकता है. (सोर्स: इंस्टाग्राम,फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
धीरेंद्र राघव के फ़ेसबुक पेज पर उसे एक वीडियो क्रिएटर और 'डिजिटल क्रिएटर' बताया गया है. प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि वह आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाला है..
धीरेंद्र राघव के फ़ेसबुक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वह उत्तर प्रदेश के आगरा से है. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हमने राघव की लोकेशन की पुष्टि के लिए उसके कुछ वीडियो चेक किए. उसके फ़ेसबुक पेज पर एक रील (आर्काइव यहां) में उसे एक लोकप्रिय बॉलीवुड गाने पर रोड पर डांस करते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में कुछ स्टोरफ्रंट पर नज़र डालने पर हमें अग्रवाल डेयरी नामक दुकान के बगल में ज्योति मेकओवर नामक एक सैलून दिखाई दिया. इन दो सुरागों की मदद से, हमें आगरा में पुष्पांजलि रोड नाम की उस जगह को खोजने में कामयाब हुए जहां यह वीडियो शूट किया गया था.
तस्वीरों के बीच तुलना करने से पता चलता है कि राघव की प्रोफ़ाइल पर यह रील आगरा में शूट की गई थी. (सोर्स: फ़ेसबुक, गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट)
स्पष्ट रूप से, यह वीडियो किसी पाकिस्तानी मुस्लिम का भारतीय मुसलमानों के लिए संदेश नहीं दिखाता है बल्कि यह आगरा स्थित एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर का कंटेंट है जो नियमित रूप से अलग-अलग किरदारों को निभाकर ऐसे वीडियो बनाता है.
लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने राघव से भी संपर्क किया है. उनका जवाब मिलने पर यह रिपोर्ट अपडेट कर दी जाएगी.
निर्णय
उत्तर प्रदेश के एक आर्टिस्ट वीडियो इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है कि आसिफ ज़रदारी नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति ने भारत के मुस्लिमों से पीएम मोदी का समर्थन करने की अपील की है. हालांकि, वह व्यक्ति भारत से है, और उसके सोशल मीडिया पेज पर इसी तरह के वीडियो पाए जा सकते हैं. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)