फैक्ट चैक

निर्णय [असत्य]

हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो 2023 क्रिकेट विश्व कप का है और इसमें “वंदे मातरम” नारे को एडिट करके अलग से जोड़ा गया है.

दावा क्या है?

जून 25, 2024 को अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज कर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस बीच, अफ़ग़ानिस्तान टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे "वंदे मातरम" का नारा लगाकर जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं. 

वीडियो पर 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के नतीजे का स्क्रीनशॉट भी दिख रहा है जिसमें भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की है. साथ ही 'वन्दे मातरम' भी लिखा हुआ है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "बंगला देश को धूल चटाकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, भारत के जीत पर बंदे मातरम के नारे लगाए थे अफगानिस्तान खिलाड़ी इसलिए उनको भी जीत की बहुत बहुत बधाई." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी तरह एक इंस्टाग्राम यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "टी-20 विश्व कप के सुपर-8 में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने गर्व से वंदे मातरम कहा." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावे के साथ यह वीडियो फ़ेसबुक और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो मौजूदा टी20 विश्व कप का नहीं, बल्कि 2023 क्रिकेट विश्व कप का है, जब अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी और इसमें “वंदे मातरम” के नारे को अलग से जोड़ा गया है. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

वायरल वीडियो में किए गए दावे की सत्यता को जांचने के लिए, हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये इसे खोजना शुरू किया और पाया कि यह वीडियो अक्तूबर 23, 2023 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट (आर्काइव यहां) किया गया था.