(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इज़राइली टैंक पर लेबनान में हमले का दावा करता यह वीडियो असंबंधित और पुराना है
लेबनान में हिज़्बुल्लाह सदस्यों के कई पेजर और हाथ में पकड़े जाने वाले उपकरणों के एक साथ फटने के बाद इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों मौतें हुईं.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हमला करते समय एक सैन्य टैंक नष्ट होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने इज़राइली सेना के लेबनान में घुसते ही उसके टैंक को नष्ट कर दिया. यह दावा इज़राइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच सामने आया है, जहां हाल ही में ईरान ने अक्तूबर 1, 2024 को इज़राइल पर क़रीब 180 मिसाइलें दागी थीं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने इस कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया, "इजरायली टैंक लेबनान में घुस गए, लेकिन फिर उनका क्या हुआ वो इस वीडियो में देखा जा सकता है." इस पोस्ट को अब तक 100,000 व्यूज़, 500 से ज़्यादा रीपोस्ट और 3000 से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. एक ऐसी ही पोस्ट में अरबी में कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया है, "अभी. राडवान बल ने लेबनानी सीमा पर कोर्नेट गाइडेड मिसाइल से मर्कवा टैंक को निशाना बनाया." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
हालांकि, यह वीडियो पुराना है और ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष से संबंधित नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर, हमें टेलीग्राफ़ के ट्यूब चैनल पर अक्तूबर 9,2023 को यही वीडियो (आर्काइव यहां) मिला, जिसका शीर्षक था, "रूसी टी-90 टैंक को यूक्रेन की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ने मकीवका, डोनेट्स्क ओब्लास्ट के पास नष्ट कर दिया."
यूक्रेन सशस्त्र बलों के सामरिक संचार विभाग ने भी इसी वीडियो को अक्तूबर 8, 2023 को अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल (आर्काइव यहां) पर शेयर किया था. यूक्रेनी भाषा में लिखे गए कैप्शन में कहा गया है, "रूसियों ने माकीवका (लुहांस्क क्षेत्र, यूक्रेन) के गाँव के पास अपना प्रचारित टी-90 "ब्रेकथ्रू" टैंक खो दिया."
कीव पोस्ट की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी शामिल किया गया है, जिसमें इसी तरह का विवरण दिया गया है कि यूक्रेन की एंटी-टैंक मिसाइल द्वारा रूसी टी-90एम प्रोरिव टैंक को नष्ट कर दिया गया. रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया था और तब से दोनों देश युद्ध में हैं.
इज़राइल और ईरान के बीच संघर्ष
लेबनान में हिज़्बुल्लाह सदस्यों के कई पेजर और हाथ में पकड़े जाने वाले उपकरणों के एक साथ फटने के बाद इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों मौतें हुईं और हजारों लोग घायल हुए. इसके बाद, दोनों पक्षों ने गोलीबारी की और सितंबर 28 को, इज़राइल ने बेरूत में हवाई हमला किया जिसमें हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई. जवाबी कार्रवाई में, अक्तूबर 1, 2024 को, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इज़राइल की ओर 180 से अधिक मिसाइलें दागीं.
निर्णय
यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी सैन्य टैंक को नष्ट करने का एक साल पुराना वीडियो अब इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें हिज़्बुल्लाह सेना द्वारा इज़राइली सेना के युद्धक टैंकों को नष्ट करते हुए दिखाया गया है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]