फैक्ट चैक
[फ़ेक]टाइम्स नाउ नवभारत के नाम से वायरल यह न्यूज़ क्लिप फ़र्ज़ी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आरक्षण को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. |
दावा क्या है?
हिंदी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरक्षण विरोधी बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दलित और पिछड़ा समाज आरक्षण से आगे बढ़कर सोचे. वीडियो में हुड्डा को कुछ भी कहते हुए नहीं सुना जा सकता; उनके दो फ्रेम हैं और बैकग्राउंड में वॉयस ओवर सुना जा सकता है.
39 सेकंड की इस न्यूज़ क्लिप के वॉयस ओवर में कहा गया है कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान का समर्थन किया है. हुड्डा के हवाले से कहा गया है कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध किया था. अब समय आ गया है कि दलित और पिछड़ा समाज आरक्षण से आगे बढ़कर सोचे.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, "मैं आरक्षण समाप्त करने के लिए कांग्रेस के रुख का स्वागत करता हूं. अमेरिका में आरक्षण खत्म करने के राहुल के बयान के समर्थन में उतरे कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार भूपेन्द्र हुड्डा." इस पोस्ट को 248,000 बार देखा गया, 5000 से ज़्यादा लाइक मिले और 2000 बार रीपोस्ट किया गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने भी वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट किया है, जिसमें हुड्डा के कथित बयान की कड़ी आलोचना की गई है. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत की वायरल हो रही न्यूज़ क्लिप फ़र्ज़ी है, जिसे भूपेंद्र हुड्डा के आरक्षण विरोधी बयान के तौर पर शेयर किया जा रहा है. चैनल ने ख़ुद सफाई दी है कि उन्होंने ऐसी कोई ख़बर नहीं चलाई है. हुड्डा ने हाल-फ़िलहाल में आरक्षण को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि जिस लाल बैकग्राउंड पर टेक्स्ट लिखा दिख रहा है, वह फ्रेम से मेल नहीं खा रहा है. बहरहाल हमने टाइम्स नाउ नवभारत के यूट्यूब चैनल पर सर्च किया, लेकिन हमें यह वीडियो नहीं मिला और न ही उनकी वेबसाइट पर ऐसी कोई रिपोर्ट मिली.
हालांकि, इस दौरान हमें टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर मई 25, 2024 (आर्काइव यहां) को अपलोड किये गए एक शॉर्ट्स में वायरल न्यूज क्लिप में मौजूद भूपेंद्र हुड्डा का एक फ्रेम मिला, जिसमें वे हरियाणा में कांग्रेस की लहर और लोकसभा चुनाव में अग्निवीर जैसे मुद्दों की प्रासंगिकता पर बोलते नज़र आ रहे हैं. इससे साफ़ है कि ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर चलाया गया यह वीडियो क़रीब तीन महीने पुराना है.
इसके अलावा, हुड्डा द्वारा मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एक और फ्रेम सितंबर 11, 2024 को एबीपी न्यूज़ (आर्काइव यहां) समेत कई चैनलों पर अपलोड किया गया, जिसमें वो हरियाणा में अपने नामांकन और चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते नज़र आ रहे हैं. पूरे वीडियो में कहीं भी आरक्षण का ज़िक्र नहीं सुनाई देता.
हमने उस समय वहां मौजूद एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर जैनेंद्र कुमार से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा ने आरक्षण को लेकर कोई बयान नहीं दिया. "हुड्डा ने आरक्षण के बारे में 'आ' तक नहीं कहा,” जैनेंद्र कुमार ने कहा.
हमारी जांच के दौरान हमें टाइम्स नाउ नवभारत का एक एक्स-पोस्ट (आर्काइव यहां) मिला, जिसमें चैनल ने स्पष्टीकरण देते हुए वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताया था. चैनल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान से जुड़ी ऐसी कोई ख़बर नहीं चलाई है.
टाइम्स नाउ नवभारत के एक्स-पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
यह तो साफ़ है कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है, लेकिन हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा पाए कि वायरल वीडियो किसने और किस टूल के ज़रिये बनाया है.
जांच के दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें भूपेंद्र हुड्डा के आरक्षण पर दिए गए बयान की ख़बर हो. हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं और राज्य में दलितों की आबादी क़रीब 20 फीसदी है. अगर उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो यह निश्चित तौर पर मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बड़ी ख़बर बन जाती.
अमेरिका में आरक्षण पर राहुल गांधी का बयान
सितंबर 10, 2024 को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में दलित, आदिवासी और ओबीसी 73 प्रतिशत हैं, लेकिन उन्हें संसाधनों का हिस्सा नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा, "अब यही एक रास्ता नहीं है, दूसरे रास्ते भी हैं. लेकिन जब भारत भेदभाव मुक्त देश बन जाएगा, तब हम आरक्षण ख़त्म करने के बारे में सोचेंगे और भारत भेदभाव मुक्त देश नहीं है..." बीजेपी ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
इसके बाद, राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफ़ाई (आर्काइव यहां) देते हुए कहा, "मेरे बयान को ग़लत तरीके से पेश किया गया कि मैं आरक्षण के ख़िलाफ़ हूं, लेकिन मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि मैं आरक्षण के ख़िलाफ़ नहीं हूं. हम आरक्षण को 50 फीसदी की सीमा से आगे ले जाएंगे."
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल हो रहा वीडियो फ़र्ज़ी है और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने आरक्षण को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जैसा दावा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.