क्या बीजेपी नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया शेयर? जानें सच्चाई
वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे को कहते सुना जा सकता है, "आपको इतना बहुमत है, अब तो.. पहले 330-334 की... अब नहीं तो 400 पार हो रहा है..”
निर्णय [ भ्रामक ]
- मल्लिकार्जुन खरगे का यह वीडियो आधा-अधूरा है, इसे इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया गया है, जिससे उनके बयान का मतलब बदल गया है.
दावा क्या है?
संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और अब वह यह भी कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
वायरल वीडियो में खरगे को कहते सुना जा सकता है, "आपको इतना बहुमत है, अब तो.. पहले 330-334 की... अब नहीं तो 400 पार हो रहा है..” इस वीडियो को बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और कई बीजेपी नेताओं ने शेयर किया है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्जन यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का क्लिप्ड वीडियो है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के लोकसभा चुनाव के नारे "अबकी बार, 400 पार" को कोट किया था, जिसे इसके मूल संदर्भ से हटाकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, जिससे इसके मायने बदल जा रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि इस बार बीजेपी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आधा-अधूरा वीडियो है. आमतौर पर ऐसे वीडियो में मूल संदर्भ हटा दिया जाता है, जिससे बयान या भाषण का मतलब बदल जाता है. इस वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर हमने एक यूट्यूब चैनल पर संसद की कार्यवाही का पूरा वीडियो खोजा, जो हमें फरवरी 2, 2024 को अपलोड हुआ मिला.
हमने पाया कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे विभिन्न मुद्दों पर सरकार की आलोचना और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते नजर आए. वीडियो में 45 मिनट के अंतराल पर खरगे महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बोलना शुरू करते हैं और फिर आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर सरकार के जवाब का जिक्र करते हैं.
इसके बाद 45 मिनट 55 सेकंड के अंतराल पर मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं, "आपको इतना बहुमत है, अब तो.. पहले 330-334 की... अब नहीं तो ‘400 पार’ हो रहा है..” इस बीच पूरे सत्तापक्ष की तरफ से जयकार और हंसी गूंज उठती है. यहां खरगे लगातार अपनी बात को आगे बढ़ाने और सत्तापक्ष के सांसदों को चुप कराने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन हंसी की गूंज के आगे वह कुछ कह नहीं पाते. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हस्तक्षेप करते हुए कहते हैं, “खरगे जी ने सच बोला और सच के अलावा कुछ नहीं कहा.” उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी टिप्पणी करते हैं कि “आपके (खरगे) के बयान की तारीफ की जा रही..."
तब मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं, "..ये अपने आपको ढोल बजा रहे हैं 400 आएंगे 500 ..भाई आपके आने हैं तो यह सब (पेपर की तरफ इशारा करते हुए) क्यों नहीं कर रहे? अब आप इस बार 100 भी पार नहीं कर सकेंगे. 100 भी. 'इंडिया' (इंडिया अलायंस) स्ट्रॉन्ग है." इस बीच हंसी-मजाक फिर से शुरू हो जाता है. इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे फिर से महिलाओं के प्रतिनिधित्व और आरक्षण के मुद्दे से अपनी बात को आगे बढ़ाते हैं, जहां से बहुमत और 400 सीट वाला प्रसंग शुरू हुआ था.
यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के “400 पार” वाले नारे का जिक्र करते हुए सरकार के आरक्षण पर ढुलमुल रवैये की आलोचना की थी और कहा था कि इस बार बीजेपी 100 सीटें भी नहीं जीत सकेगी. हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप में इस हिस्से को शामिल नहीं किया गया है.
निर्णय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक आधे-अधूरे वीडियो को इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है कि उन्होंने आगामी चुनाव में अपनी हार स्वीकारते हुए मान लिया है कि बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. इसलिए हम वायरल दावे को गलत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.