फैक्ट चैक

निर्णय [ फ़ेक ]

वायरल तस्वीर को एडिट कर पानी भरे कई गड्ढे दिखाए गए हैं. असल तस्वीर सितंबर 2024 की है, जिसमें सिर्फ़ एक गड्ढा दिखता है.

दावा क्या है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति को पानी से भरे गड्ढों पर मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि यह हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली की तस्वीर है. तस्वीर पर लिखा है: “आप का झूठ लंदन-पेरिस जैसी सड़कें… दिल्ली का सच सड़कों पे गड्ढे.”

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ी सी बारिश के बाद.” इसके अलावा, बीजेपी से जुड़े अन्य एक्स अकाउंट और पार्टी नेताओं ने भी यह तस्वीर शेयर की, जिसे यहांयहां और यहां देखा जा सकता है. दिसंबर 28, 2024 को, दिल्ली में दिसंबर के महीने में 101 सालों का सबसे ज़्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

 

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

 

हालांकि, हमने पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. असली तस्वीर सितंबर 30, 2024 की है और इसमें पानी से भरे कई गड्ढे नहीं दिखते हैं.

सच्चाई कैसे पता चली?

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर हमें गेट्टी इमेजेज़ पर असल तस्वीर मिली, जिसमें सड़क पर सिर्फ़ एक गड्ढा दिखाया गया है, जबकि वायरल तस्वीर में पानी से भरे कई गड्ढे हैं. असली तस्वीर (आर्काइव यहां), जिसका शीर्षक है, "दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य मंत्रियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया", सितंबर 30, 2024 को अपलोड की गई थी, जो हालिया दिसंबर बारिश से पहले की है.

जब हमने असल और वायरल तस्वीर की तुलना की, तो दोनों में एक ही मोटरसाइकिल सवार बैग ले जाता हुआ नज़र आया और बैकग्राउंड में एक जैसी फूलों की चित्रकारी थी. हालांकि मोटरसाइकिल सवार के हेलमेट का रंग अलग है और नंबर प्लेट धुंधली है, लेकिन दोनों तस्वीरों में बाकी सब कुछ एक जैसा है, जिससे यह पता चलता है कि असली तस्वीर को एडिट किया गया है.

 

सितंबर 30, 2024 की असल तस्वीर में वही मोटर चालक और फूलों की चित्रकारी दिखाई दे रही है, लेकिन उसमें पानी से भरे गड्ढे नहीं हैं. (सोर्स: गेट्टी इमेजेज़/स्क्रीनशॉट)

 

गेटी इमेज के कैप्शन के मुताबिक, यह तस्वीर नई दिल्ली के एनएसआईसी कॉम्प्लेक्स के पास आउटर रिंग रोड पर एक गड्ढा दिखाती है. यह तस्वीर, तस्वीरों की एक सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे तब लिया गया था जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अन्य अधिकारियों के साथ सितंबर 30, 2024 को सड़कों का निरीक्षण किया था. उसी दिन, गेटी इमेज ने एक अलग एंगल से ली गई दूसरी तस्वीर भी अपलोड की थी, जिसमें वही सड़क दिख रही है, लेकिन इसमें ग्रैफिटी से सजी संरचना के पास कई पानी से भरे गड्ढे नहीं थे, जबकि वायरल तस्वीर में कई गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.

इसके अलावा, अक्तूबर 1, 2024 को द हिंदू के एक आर्टिकल में कहा गया है कि आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मरम्मत की ज़रूरत वाले हिस्सों की पहचान करने के लिए सितंबर 30, 2024 को शहर की सड़कों का निरीक्षण किया. यह कवायद दिल्ली सरकार द्वारा दीवाली से पहले "गड्ढा मुक्त दिल्ली" सुनिश्चित करने के अभियान की घोषणा के बाद की गई.

निर्णय

गेटी इमेजेज़ पर अपलोड की गई असली तस्वीर में सड़क पर सिर्फ़ एक गड्ढा दिख रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा शेयर की गई वायरल तस्वीर को एडिट कर उसमें पानी से भरे गड्ढे जोड़े गए थे.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले Logically Facts पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]