BJP Post Singapore Photo Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बीजेपी ने केंद्र की मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में एक एलिवेटेड मेट्रो लाइन की तस्वीर का इस्तेमाल कर भारत के मेट्रो रेल नेटवर्क में विकास को लेकर पीएम मोदी की सहारना की गई है. 


बंगाल और त्रिपुरा बीजेपी ने पोस्ट कर किया दावा


पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस तस्वीर को शयर कर बंगाली कैप्शन में लिखा, "बिना रोजगार बढ़ाए भारत के शहरों तक मेट्रो सेवाएं कैसे पहुंची? कांग्रेस कहेगी, बीजेपी करेगी." त्रिपुरा बीजेपी ने इसी दावे के साथ इस फोटो को शेयर किया है.











असली फोटो सिंगापुर का है


बूम फैक्ट चेक में यह बात सामने आई कि यह फोटो भारत का नहीं, बल्कि सिंगापुर का है. बूम की ओर से गूगल लेंस का इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया गया जिसमें पाया कि इसी फोटो के साथ सिंगापुर सरकार की वेबसाइटर पर अपने देश में परिवहन के क्षेत्र में किए गए कामों का जिक्र करते हुए प्रकाशित किया गया था. 



नीचे सिंगापुर सरकार की वेबसाइट पर दी गई फोटो और बीजेपी हैंडल पर पोस्ट की गई तस्वीर में समानता है.


सिंगापुर स्थित आउटलेट द स्ट्रेट्स टाइम्स की ओर से भी इस फोटो के साथ एक आर्टिकल प्रकशित किया गया था. जिसमें बताया गया था कि यह फोटो जुरोंग ईस्ट का है. यहां देखें पोस्ट.



Disclaimer: This story was originally published by BOOM and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें :  Election Fact Check: असदुद्दीन ओवैसी के निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी वोटिंग का किया जा रहा दावा, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई