उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बच्चे इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. उनके बेटे अर्जुन यादव और बेटी टीना यादव के नाम से बनी आईडी के जरिए समाजवादी पार्टी से जुड़े कई अपडेट दिए जा रहे थे. सभी राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए यह हैरान करने वाली बात थी, क्योंकि ये दोनों राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. ऐसे में जब जांच की गई तो सामने आया कि जिन आईडी से सपा से जुड़े अपडेट दिए जा रहे थे वह फर्जी हैं और ये सारे अपडेट भी गलत हैं.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बच्चों के नाम से बनी आईडी के जरिए समाजवादी पार्टी से जुड़ी कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उत्तम पटेल ने गौतमपल्ली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में लिखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई गई है. डीपी में जो फोटो लगी है उसमें कार के अंदर मुलायम सिंह बैठे हैं, जबकि अखिलेश यादव, डिम्पल और उनकी बेटी नीचे खड़े हैं. 


अखिलेश के बेटे अर्जुन यादव के नाम से बनी आईडी की डीपी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की फोटो लगी है. इन पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट और लाइक किए. बताया कि फोटो अज्ञात व्यक्ति ने पोस्ट किए थे. इनका बच्चों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


नरेश उत्तम पटेल के अनुसार कुछ लोगों ने अखिलेश यादव के बच्चों की फोटो और उनके नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई. इन लोगों ने एक और फेसबुक पर समाजवादी पार्टी से जुड़ी कई अफवाहें भी पोस्ट कीं. इन आईडी से किए गए फर्जी पोस्ट से समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा होती है. 


लखनऊ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है. साइबर क्राइम सेल की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.