नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज). लखनऊ में ट्रेन हादसे के नाम से सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में ट्रेन की कुछ बोगियों में लगी आग और वहां चल रहे बचाव कार्य को देखा जा सकता है. वहीं, दूसरे वीडियो में ट्रेन-ट्रक को टक्कर मारते दिख रही है. इन दोनों वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लखनऊ में 26 दिसंबर को ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान गई है.


विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि लखनऊ में 26 दिसंबर को ऐसा कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ है. वहां आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए करीब एक सप्ताह पहले रेलवे ने मॉक ड्रिल का अयोजन किया था. उस वीडियो को ट्रेन हादसे के नाम पर शेयर किया जा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो इंडोनेशिया में करीब डेढ़ साल पहले हुए ट्रेन हादसे का है.


वायरल पोस्ट


फेसबुक यूजर Piyush Running ने जलती हुई बोगियों का वीडियो 27 दिसंबर को शेयर (आर्काइव लिंक) किया. इस पर लिखा है, “राजधानी लखनऊ में बड़ा ट्रेन हादसा, सुबह 3 बजे, 26/12/2024, लाखों लोगों की मौत बी हो गई है और घायल बी हो गए हैं.




फेसबुक यूजर ‘कैलाश कुमार’ ने एक अन्य वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए दावा किया कि लखनऊ में 26 दिसंबर को ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान गई है.




पड़ताल


वायरल दावे की जांच के लिए हमने पहले वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल लेंस से सर्च किया. आजतक के यूट्ययूब चैनल पर 20 दिसंबर को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड की गई है. इसमें वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. वीडियो न्यूज के अनुसार, नॉर्दर्न रेलवे ने लखनऊ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव कार्य की रिहर्सल की गई. इसमें एनडीआरएफ, आरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया.


 



दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है. इसमें बताया गया है कि लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया है. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन का रिहर्सल किया गया.




दैनिक जागरण के 11 दिसंबर के लखनऊ संस्करण में भी इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है.




इस बारे में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय का कहना है कि लखनऊ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो उसी रिहर्सल का है.


इसके बाद हमने दूसरे वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया तो 19 जुलाई 2023 को स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड मिली. इसमें वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा इंडोनेशिया में हुआ था.



वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. यूजर के दो हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.


निष्कर्ष: लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर आपात परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्र्रिल का आयोजन किया गया था. उस वीडियो को लखनऊ के असली ट्रेन हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो इंडोनेशिया में जुलाई 2023 में हुए ट्रेन एक्सीडेंट का है. 26 दिसंबर को लखनऊ में इस तरह का कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ है.


[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]