नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). सोशल मीडिया पर फोन पे के नाम से कैशबैक जीतने की एक पोस्ट वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि कूपन पर स्क्रैच करने पर 4390 रुपए का कैशबैक जीता जा सकता है. पोस्ट में एक लिंक को भी शेयर किया जा रहा है.
विश्वास न्यूज ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल लिंक फर्जी है. यूजर्स इस लिंक पर क्लिक न करें. ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने पर आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर Make X 1233 (आर्काइव लिंक) ने 7 दिसंबर को यह पोस्ट शेयर की. इस पर फ़ोन पे का लोगो लगा हुआ है और एक लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है, “आपको मिला हे फोनपे की तरफ से फ्री कैशबैक ₹4390.”
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले मैसेज के साथ दिए गए लिंक को ध्यान से देखा. इसमें यूआरएल शॉर्टनर के ज़रिये बना हुआ लिंक लगा था इसलिए लिंक विज़िबल नहीं था. लिंक को क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ बताया गया है, “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” स्कीम के जरिये भारत की जनता को 1999 रुपए तक का तोहफा दिया जा रहा है. योजना का लाभ उठाने के लिए यूजर को एक डिजिटल कार्ड को स्क्रैच करने को कहा गया है. स्क्रैच करने पर उसने बताया कि हमने 644 रुपए जीते हैं. इसके आगे लिंक ने काम नहीं किया.
हमने फोनपे के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला. हमें कहीं भी ऐसे किसी स्कीम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि यह भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसमें गैर-कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस योजना के तहत, ऋण पाने के लिए, उधारकर्ता किसी भी वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, एमएफआई, या एनबीएफ़सी से संपर्क कर सकता है. इसके अलावा, जनसमर्थ पोर्टल (www.Jansamarth.in) के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साफ़ तौर पर इस योजना के अंतर्गत लोन दिए जाते हैं, मुफ्त राशि नहीं बांटी जाती.
हमने इस विषय में पुष्टि के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट एवं राजस्थान सरकार की पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के पूर्व आईटी सलाहकार आयुष भारद्वाज से संपर्क किया. उन्होंने कहा, “आपने यह लिंक अपने लैपटॉप पर खोला इसलिए यह नहीं खुला, मगर आपने इसे फ़ोन पर खोला होता, यह आपके फोन में आपको PhonePe के ऐप पे ले जाता और इसके पेमेंट वाले पेज पर आपसे उल्टा स्क्रैच कार्ड के जरिये जीती गई राशि का भुगतान करने को कहा जाता. अगर आप पिन डाल देते तो आपके खाते से उतने पैसे कट जाते. ये पैसे ठगी करने वालों के खाते में चले जाते. ऐसे लिंक्स पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए.”
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया. यूजर को करीब 2 हजार लोग फॉलो करते हैं.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि फोन पे और जियो कैशबैक जीतने के नाम वायरल लिंक्स फर्जी हैं. ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]