नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). वायनाड से सांसद बनी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें शेयर किए जा रहे एक्स पोस्ट के स्क्रीनशॉट पर प्रोफाइल पिक में प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी हुई है और अकाउंट नेम में प्रियंका गांधी आईएनसी लिखा हुआ है. स्क्रीनशॉट में लिखा है कि भारत में पीने का पानी नहीं है, लेकिन सरकार शाही स्नान पर करोड़ों खर्च करती है. इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी ने कुंभ मेले को लेकर यह पोस्ट की है.
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि प्रियंका गांधी के नाम से वायरल हो रही पोस्ट फेक है. प्रियंका गांधी का आधिकारिक एक्स हैंडल @priyankagandhi है, जबकि वायरल पोस्ट का यूजर नेम @PriyankagaINC है. वायरल पोस्ट वाला हैंडल मौजूद नहीं है.
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया.
फेसबुक यूजर Uchhrang Jethwa ने 8 दिसंबर को इस स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है. इस पर लिखा है,
“कुंभ मेले पर प्रियंका वाड्रा का पहला ट्वीट क्या कुछ समजे हिन्दुओ
पहली बार सांसद बनते ही प्रियंका गांधी का सनातन पर सीधा हमला
भारत मूर्खो का देश है जहाँ सरकार लोगो के पीने के पानी पर नही बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पे करोडो का खर्च करती है“
इस स्क्रीनशॉट का यूजर नेम @PriyankagaINC लिखा हुआ है.
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले इस बारे में कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. इससे पता चला कि यह स्क्रीनशॉट 2021 में भी वायरल हो चुका है. फेसबुक यूजर Real Tigers ने इसे 14 फरवरी 2021 को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है.
इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट के @PriyankagaINC अकाउंट के बारे में सर्च किया, तो पता चला कि यह मौजूद नहीं है.
प्रियंका गांधी का आधिकारिक एक्स हैंडल @priyankagandhi है, जो फरवरी 2019 से सक्रिय और वेरिफाइड है.
23 नवंबर 2024 को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आया था. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सत्यन को हराया था.
सांसद बनने के बाद उन्होंने 23 नवंबर को पोस्ट कर वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा किया था.
सांसद बनने के बाद उनके अकाउंट से कुंभ को लेकर कोई पोस्ट नहीं की गई है.
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल का कहना है कि प्रियंका गांधी का आधिकारिक एक्स हैंडल @priyankagandhi है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट पर यूजर नेम कुछ और दिया गया है. वायरल स्क्रीनशॉट फेक है.
इससे पहले 2021 में जब यह पोस्ट वायरल हुई थी, तब विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की थी. उस रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
फेक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. सूरत के रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं.
निष्कर्ष: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से सांसद बनने के बाद कुंभ को लेकर कोई पोस्ट नहीं की है. वायरल स्क्रीनशॉट फेक है. उसमें दिया गया अकाउंट मौजूद नहीं है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]