नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में राहुल गांधी ने सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहनी हुई है और उस पर अंग्रेजी में लिखा है, ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है.’ इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायनाड में चुनाव-प्रचार करते समय उन्होंने यह टी-शर्ट पहनी थी.


विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल टी-शर्ट की तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है, जिसे एडिट कर अब गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है. 


क्या हो रहा है वायरल ?


फेसबुक यूजर ‘India272+’ ने 11 नवंबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “किसने ये टीशर्ट पहनी हुई है ?? कौन है जो नफरत की दुकान चलाना चाहता है ? समझ में आये तो कमेंट कर ज़रूर बताना.”


पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें.



पड़ताल 


वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें असली तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली. फोटो को 11 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था. असली तस्वीर पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है.’ कैप्शन में तस्वीर को वायनाड की एक रैली का बताया गया है.







पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इस रैली का वीडियो तलाश करना शुरू किया. हमें रैली का वीडियो 11 नवंबर 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर मिला. मौजूद जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के लिए केरल के वायनाड में रैली और रोड शो करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ‘आई लव वायनाड’ लिखी  हुई टी-शर्ट पहनी थी. यह टी-शर्ट रोड शो में चर्चा का विषय रही थी.





दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 12 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दो सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था. उन्हें दोनों ही सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था और इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ रही हैं. 


दोनों तस्वीर के बीच का अंतर नीचे देखें.



अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल तस्वीर को एडिटेड और दावे को राजनीतिक दुष्प्रचार बताया है.


अंत में हमने फोटो को गलत दावों के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया. हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट शेयर करता है. यूजर को 2.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी की वायरल टी-शर्ट की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. वायरल टी-शर्ट की तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है, जिसे एडिट कर अब गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.


 


[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]