Fact Check: महाराष्ट्र के भिवंडी के जलते गोदाम का वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर किया गया पोस्ट
संभल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा जलते गोदाम के सामने अजान देते शख्स का यह वीडियो महाराष्ट्र के भिवंडी का है.
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में जलते हुए गोदाम के सामने एक शख्स को अजान देते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को कुछ यूजर्स संभल में हुई हिंसा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि संभल से जोड़कर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के भिवंडी का है. कुछ दिन पहले वहां कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में मस्जिद भी आ गई थी. उस घटना के वीडियो को संभल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर naved_mikrani_offcial ने 25 नवंबर को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है. इस पर लिखा है, “ये गाजा की तस्वीर नही यूपी के संभल की तस्वीर है अल्लाह हमारे हर मुसलमान भाई की हिफाजत फरमा“
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. 22 नवंबर को Husain Ansari नाम के यूट्यूब चैनल पर इससे मिलता-जुलता वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें दिख रही लोकेशन वायरल वीडियो की लोकेशन से मिल रही है. इसमें जानकारी दी गई है कि वीडियो फातिमा नगर सौ फुटा रोड पर लगी आग की घटना की है.
इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर News14 Bhiwandi यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना के वीडियो को देखा जा सकता है. इसमें भी वायरल लोकेशन से मिलती-जुलती लोकेशन को देखा जा सकता है. घटना को भिवंडी के फातिमा नगर के कबाड़ के गोदाम में लगी आग का बताया गया.
भिवंडी के स्थानीय यूट्यूब चैनल the_voicenews पर 22 नवंबर को इस घटना का वीडियो अपलोड है.
the_voicenews के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 नवंबर को पोस्ट किए गए वीडियो में अजान देते शख्स की वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
इस बारे में हमने the_voicenews के संपादक फिरोज से संपर्क कर उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया. उन्होंने कहा, “वायरल वीडियो भिवंडी में लगी आग की घटना का है. यहां कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी. मैंने उस घटना को कवर किया था.“
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 26 नवंबर को छपी खबर के अनुसार, 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. इसमें पुलिस पर पथराव किया गया था. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 37 नामजद समेत 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
वीडियो को संभल का बताकर शेयर करने वाले इंस्टा यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. विशेष विचारधारा से प्रभावित यूजर के 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: संभल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा जलते गोदाम के सामने अजान देते शख्स का यह वीडियो महाराष्ट्र के भिवंडी का है.