फैक्ट चेक

निर्णय [असत्य]

बिहार के पूर्णिया के पत्रकारों और एक स्थानीय व्यक्ति ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स से पुष्टि की कि वायरल हो रहा वीडियो किलपाड़ा गांव की घटना का है.

 

(ट्रिगर वार्निंग: इस रिपोर्ट में आत्महत्या का ज़िक्र और विचलित करने वाले दृश्यों का विवरण शामिल हैं, जो कुछ पाठकों को परेशान कर सकते हैं. कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और तीन बच्चों के शव नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के गिरिपुर और मैमनसिंह में स्थानीय जमात के लोगों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया, और महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी.

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब भारत में सोशल मीडिया पर लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा की ख़बरें चर्चा में हैं.

एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "बांग्लादेश के गिरिपुर, मैमनसिंह में जिहादियों ने हिंदू इलाकों में घर-घर हमला किया और कुछ घरों में हिंदू महिलाओं के बच्चों के साथ बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी." यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

(वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य होने के कारण हम पोस्ट के आर्काइव्ड वर्ज़न को शामिल नहीं कर रहे हैं.)

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

 

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो बिहार के पूर्णिया ज़िले के किलपाड़ा गांव की घटना का है, जहां एक महिला ने नवंबर 2024 में अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी.

सच्चाई कैसे पता चली?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें सिटी हलचल न्यूज़ और बीसी 24 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर नवंबर 7, 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में ऐसे ही मिलते-जुलते दृश्य मिले. 

इन दोनों वीडियो में बताया गया था कि बिहार के पूर्णिया ज़िले के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. वीडियो में मृतका के पति, रवि शर्मा, से भी बातचीत की गई थी.

इस जानकारी के आधार पर, हमने गूगल पर खोजबीन की और हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. नवंबर 6 को प्रकाशित जागरण की रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्णिया ज़िले के रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव में 26 वर्षीय एक महिला ने पहले अपनी एक बेटी और दो बेटों को के साथ आत्महत्या कर ली. चारों की मौत तुरंत हो गई.

टीवी9 पर प्रकाशित रिपोर्ट में रवि शर्मा के हवाले से कहा गया है कि वह एक स्थानीय मंदिर में बैठक करके लौटे तो उन्होंने पत्नी और बच्चों को मृत पाया. दैनिक भास्करनवभारत टाइम्स, और न्यूज़18 हिंदी सहित कई अन्य न्यूज़ रिपोर्ट्स में इस घटना को कवर किया गया है.

हमने टीवी9 के रिपोर्टर मोहित पंडित और दैनिक भास्कर रिपोर्टर आकाश कुमार से संपर्क किया और उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया. उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो पूर्णिया के किलपाड़ा गांव में हुई उसी घटना का है.

लॉजिकली फ़ैक्ट्स से बातचीत में रौटा थाना के थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा, “यह एक आत्महत्या की घटना थी.” इसके अलावा, मुगरा पियाजी पंचायत के एक स्थानीय व्यक्ति ने भी इस पुष्टि की कि यह वीडियो उसी घटना का है. 

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या का दावा करते हुए शेयर किया गया वीडियो असल में बिहार के पूर्णिया ज़िले का है. 

 

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]