सांप्रदायिकता फैलाने वाला फर्जी ग्राफिक एबीपी न्यूज के नाम से किया गया वायरल
abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है यह पोस्ट कार्ड पूरी तरह से फर्जी है. आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्व ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
निर्णय [फेक] फर्जी एबीपी न्यूज़ की एक ग्राफिक प्लेट शेयर की जा रही है, जिसमें ये दावा किया गया है कि हिन्दू लड़कियों को संतुष्टि सिर्फ मुस्लिम लड़कों से मिलती है. ये पूरी तरह से फर्जी ग्राफिक्स है. |
साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ के फर्जी ग्राफिक के साथ एक प्लेट शेयर की जा रही है. इस ग्राफिक में ये दावा किया गया है कि हिन्दू लड़कियों को संतुष्टि सिर्फ मुस्लिम लड़कियों से ही मिलती है.
जब हमने इस बारे में जांच की तो पता चला कि ये ग्राफिक्स एआई की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें नीचे की ओर हिन्दू लड़कियों और मुस्लिम लड़कों को जोड़कर फर्जी दावा किया गया है. इस ग्राफिक्स प्लेट पर एबीपी न्यूज़ का लोगो लगा कर उसे वायरल किया जा रहा है.
एक सोशल मीडिया एक्स यूजर ने ग्राफिक प्लेट को पोस्ट करते हुए ये दावा किया है, जिसमें लिखा है कि इसका सबूत बागेश्वर बाबा की बहन और कई बीजेपी नेताओं की बहन बेटियां हैं.
इस बारे में एबीपी न्यूज़ की तरफ से स्पष्टीकरण भी सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है यह पोस्ट कार्ड पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की कोई भी पोस्ट abp न्यूज़ के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर नहीं हुई हैं.
आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्व ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और सही खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें.
इतना ही नहीं, अगर और इसको करीब से देखेंगे तो आप पाएंगे कि इसमें जिस फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है, वो एबीपी न्यूज़ के फॉन्ट से भी मेल नहीं खाता है. इसे देखने से साफतौर पर चला चलता है कि ये एआई जेनरेटेड है.
जाहिर है, सोशल मीडिया पर कई ऐसे फेक वीडियो और ग्राफिक्स वायरल है. ऐसे मे इस तरह के पोस्ट पर भरोसा करने पहले जरूर उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए.