बीजेपी की भारी जीत का दावा करने वाला दिल्ली चुनाव का एबीपी ओपिनियन पोल फेक है
आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गलत दावे से एबीपी न्यूज़ के नाम पर ओपिनियन पोल वायरल हो रहा है. एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है.
फैक्ट चैक
निर्णय [फ़ेक]यह वीडियो फ़ेक है. एबीपी न्यूज के एडिटर रजनीश आहूजा ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स से पुष्टि की कि चैनल ने दिल्ली चुनाव को लेकर ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है. |
दावा क्या है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि बीजेपी की सूची आना अभी बाकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ के कथित ओपिनियन पोल के आधार पर बीजेपी की भारी जीत का दावा किया गया है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक़, बीजेपी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 49 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
एक्स पर ‘जयपुर डायलॉग्स’, जो अक्सर फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने के लिए जाना जाता है, ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ओपिनियन पोल में दिल्ली में बीजेपी की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है.” इस पोस्ट को अब तक 21,000 से ज़्यादा व्यूज़, 442 रीपोस्ट और 2,000 से ज़्यादा लाइक्स प्राप्त हो चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्ज़न यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो फ़ेक है. एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसा कोई ओपिनियन पोल प्रसारित नहीं किया है.
सच्चाई कैसे पता चली?
हमने ओपिनियन पोल के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स की जांच की, लेकिन हमें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित कोई ऐसा ओपिनियन पोल नहीं मिला.
इसके बाद, हमने वायरल वीडियो विस्तार से विश्लेषण किया और पाया कि वायरल वीडियो में 'ब्रेकिंग न्यूज़' के टेक्स्ट ज़ूम इन इफेक्ट के साथ स्क्रीन पर आते हैं, जबकि एबीपी के असली वीडियो में यह टेक्स्ट नीचे से ऊपर की दिशा में फ्लैश होते हैं.
इसके अलावा, वायरल क्लिप का फॉन्ट भी एबीपी न्यूज़ के असली वीडियो की तुलना में कम बोल्ड है, जो एबीपी के सामान्य फॉर्मेट से मेल नहीं खाता.
वायरल वीडियो और एबीपी वीडियो की तुलना. (सोर्स: एक्स/एबीपी न्यूज़/वीडियो)
इसके अलावा, एबीपी न्यूज़ के पिछले चुनावों के ओपिनियन पोल को देख कर यह स्पष्ट होता है कि चैनल सी-वोटर व अन्य सोर्सेज़ के सहारे ओपिनियन पोल कराता रहा है, जो 'विश्लेषण' के फॉर्मेट में प्रसारित होता है. जबकि वायरल वीडियो ब्रेकिंग न्यूज़ स्टाइल में है, और सीटों के आंकड़े तुरंत स्क्रीन पर दिखाई देते हैं.
जांच के दौरान, हमें एबीपी न्यूज़ के एक्स-हैंडल पर दिसंबर 17, 2024 का एक पोस्ट मिला (आर्काइव यहां), जिसमें एबीपी के कथित ओपिनियन पोल वाले एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, और वीडियो को फ़ेक करार दिया गया था.
चैनल ने लिखा, "abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की कोई भी खबर/ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है."
एबीपी न्यूज़ के एक्स-पोस्ट का स्क्रीनशॉट, जिसमें वायरल वीडियो को फ़ेक बताया गया था. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हमने वायरल वीडियो के बारे में एबीपी न्यूज़ में काम कर रहे कई पत्रकारों से बात की, जिन्होंने इसे फ़ेक बताया और यहां तक कहा कि वीडियो में सुनाई दे रही आवाज़ उनके किसी एंकर की नहीं है.
इसके अलावा, हमने एबीपी न्यूज़ के एडिटर रजनीश आहूजा से भी बातचीत की, जिन्होंने वायरल वीडियो को फ़ेक करार दिया और पुष्टि की, "एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है."
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एबीपी न्यूज़ के नाम पर जो ओपिनियन पोल वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है, वह दरअसल फ़ेक है. एबीपी न्यूज़ ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Logically Facts पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]