गृहमंत्री अमित शाह के 12 साल में 9 बार कुंभ जाने वाले बयान पर उठ रहे सवालों का सच
गृह मंत्री अमित शाह के बयान को भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक ग्राफिक वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, "मैं अपने जीवन में 9 बार कुंभ गया हूं. मैंने अर्धकुंभ भी देखा है. मैं 27 जनवरी को महाकुंभ जा रहा हूं. आप सभी को भी जाना चाहिए."
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जब कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार लगता है तब फिर अमित शाह कुंभ मेले में 9 बार कैसे जा सकते हैं ?

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. अमित शाह ने 23 जनवरी 2024 को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान यह बात कही थी.
-
उन्होंने कहा था कि वे अपने जीवन में 9 बार कुंभ मेले में गए हैं, जिसमें अर्धकुंभ भी शामिल है.
-
इस दावे के उलट कि कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार मनाया जाता है, कुंभ मेला पूरे भारत में चार अलग-अलग स्थानों पर 12 वर्षों में चार बार मनाया जाता है.
-
अर्धकुंभ मेला हर छठे वर्ष मनाया जाता है. इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए और पाया की वायरल पोस्ट में दिख रहा ग्राफिक सही में न्यूज 24 द्वारा अपलोड किया गया था.
उन्होंने इस बैठक में आए लोगों से कुंभ मेले में आने की अपील की और कहा, "मैं अपने जीवन में 9 बार कुंभ गया हूं. मैंने अर्धकुंभ भी देखा है. मैं 27 जनवरी को महाकुंभ जा रहा हूं. आप सभी को भी जाना चाहिए."
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि करने के लिए यह ढूंढा कि कुंभ मेला हर 12 साल में कितनी बार आयोजित किया जाता है. हमारी सर्च में हमें यह सरकारी वेबसाइट मिली जिसके मुताबिक कुंभ मेला हर 12 साल में चार बार आयोजित किया जाता है.

कुंभ के बारे में जानकारी देती सरकारी वेबसाइट
(स्क्रीनशॉट - indianculture.gov.in)
इसके सिवा हमें indianculture.gov.in नाम की एक अन्य सरकारी वेबसाइट मिली जिसमें लिखा था कि, " पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर एक अनुष्ठान स्नान इस त्यौहार का मुख्य कार्यक्रम है, जिसे शाही स्नान कहा जाता है. यह हर 12 साल में चार बार मनाया जाता है, इस आयोजन का स्थान इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में चार पवित्र नदियों पर स्थित चार तीर्थस्थलों के बीच बदलता रहता है. अर्ध (आधा) कुंभ मेला हर छठे साल केवल दो स्थानों, हरिद्वार और इलाहाबाद में आयोजित किया जाता है. और महाकुंभ हर 144 साल बाद आयोजित किया जाता है."
निष्कर्ष: कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार नहीं बल्कि 12 वर्षों में चार बार मनाया जाता है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले THE QUINT पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

