महाकुंभ में डुबकी लगाते अंडरटेकर, जॉन सीना की फोटो AI जनरेटेड हैं
बूम ने अपनी जांच में पाया कि महाकुंभ में पहुंचने के दावे से शेयर की जा रही WWE रेसलर्स की तस्वीरें AI निर्मित हैं.

CLAIM WWE रेसलर दि ग्रेट खली, जॉन सीना, द रॉक, अंडरटेकर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे. FACT CHECK बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि WWE रेसलर की तस्वीरें फेक हैं. AI डिटेक्शन वेबसाइट ने सभी तस्वीरों को एआई जनरेटेड बताया. |
सोशल मीडिया पर WWE से जुड़े नामी रेसलर्स की तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों को महाकुंभ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि इन रेसलर ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ मेला 2025 में शिरकत की है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं. WWE से जुड़े किसी रेसलर ने कुंभ में शिरकत नहीं की है. इन तस्वीरों को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
फेसबुक यूजर ने जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'जय श्री राम प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर.' आर्काइव लिंक
एक इंस्टाग्राम यूजर ने रेसलर द ग्रेट खली, ड्वेन जॉनसन (रॉक), द अंडरटेकर, जॉन सीना, रोमन रेंस के एआई निर्मित फोटो को कन्नड़ भाषा में लिखे गए टेक्स्ट के साथ शेयर किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'ऐसा कोई जीवन नहीं है, जो सनातन धर्म में परिवर्तित न हो, ओम नमः शिवाय.' आर्काइव लिंक
View this post on Instagram
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए बूम ने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया, हमें कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे WWE से जुड़े रेसलर्स के महाकुंभ 2025 में पहुंचने के दावे की पुष्टि हो.
ऐसे में हमें तस्वीरों के AI जनरेटेड होने का अंदेशा हुआ. शेयर की जा रही तस्वीरों की सत्यता की जांच के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल्स Hive Moderation और Wasitai का इस्तेमाल किया. जिसका रिजल्ट्स आगे दर्शाया गया है.
द ग्रेट खली की तस्वीर का रिजल्ट
ड्वेन जॉनसन (द रॉक) की तस्वीर का रिजल्ट
जॉन सीना की तस्वीर का रिजल्ट
द अंडरटेकर की तस्वीर का रिजल्ट
जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीर का रिजल्ट
परिणामों से स्पष्ट हो रहा है कि रेसलर की ये सभी तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई हैं.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

