अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सड़कों पर उतरे लोग? क्या है वायरल हो रहे फोटो का सच
यह तस्वीर चेन्नई की बताई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए हैं.
निर्णय- असत्य
- इस तस्वीर में ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की 2023 रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को दिखाया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था. इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. 'इंडिया' ब्लॉक ने भी ईडी की कार्रवाई का विरोध किया है और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
दावा क्या है?
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें एक सड़क पर हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. यह तस्वीर चेन्नई की बताई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “ यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है...केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है. Chennai." इस पोस्ट को अब तक 10,00,000 से ज़्यादा बार देखा गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. वहीं, एक अन्य यूजर ने पोस्ट में दावा किया कि तस्वीर लंदन में हुए प्रदर्शन की है. इसका आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
हालांकि, इस तस्वीर का अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, यह ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की 2023 रथ यात्रा की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
तस्वीर को रिवर्स सर्च के ज़रिये खोजने पर हमें यह टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप की कंटेंट वेबसाइट 'टाइम्स कंटेंट' पर मिली, जहां इसे 20 जून, 2023, को शेयर किया गया था. यहां जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह तस्वीर 20 जून, 2023 को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ को दिखाती है.
एनडीटीवी, एबीपी माझा समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने इस तस्वीर को अपनी जून 2023 की रिपोर्ट में प्रकाशित किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि यह तस्वीर जगन्नाथ यात्रा की है. इसके अलावा, हमें यह तस्वीर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के फ़ेसबुक पोस्ट पर भी मिली. 20 जून, 2023 की पोस्ट में नवीन पटनायक द्वारा शेयर की गई जगन्नाथ यात्रा की चार तस्वीरों में से एक है.
यह पहली बार नहीं है कि यह तस्वीर किसी असंबद्ध घटना से जोड़कर शेयर की गई है. इससे पहले इसे जनवरी 2024 में भी अयोध्या में राम मंदिर पहुंचने वाले लोगों के दावे के साथ शेयर किया गया था. तब हमने इसका फ़ैक्ट चेक किया था. यहां पढ़ें
हमारी जांच में यह बात ज़रूर सामने आई कि लोकसभा सांसद दयानिधि मारन के नेतृत्व में 'इंडिया' ब्लॉक की सहयोगी डीएमके के कार्यकर्ताओं ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि, वायरल तस्वीर का इस प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.
ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा, या 'रथों का त्योहार', आम तौर पर आषाढ़ महीने (हिंदू कैलेंडर का एक महीना जो जून/जुलाई में आता है) में आयोजित किया जाता है. पिछले साल यानि 2023 में यह पुरी में 20 जून से 28 जून तक चला था. यह त्योहार भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की गुंडिचा मंदिर की वार्षिक यात्रा का प्रतीक है. यह नौ दिवसीय आयोजन अपनी भव्यता और पैमाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
निर्णय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जिसे चेन्नई में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन का बताया जा रहा है, असल में ओडिशा के पुरी 2023 की जगन्नाथ रथ यात्रा की है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.