निर्णय- असत्य
- वीडियो के लंबे वर्ज़न में किरोड़ी लाल मीणा अशोक गहलोत के बयान का ज़िक्र करते नज़र आते हैं, न कि अपनी ही पार्टी बीजेपी के नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं.
दावा क्या है?
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सोशल मीडिया पर हर दिन चुनाव से जुड़े नए-नए दावे सामने आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और सांसद किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ख़ूब शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी ही पार्टी बीजेपी के नेताओं को “भूखे भेड़िया और भ्रष्टाचारी” कहते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को कई कांग्रेस समर्थित हैंडल्स से शेयर किया गया है. इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ख़ुद बीजेपी नेताओं की “पोल खोल दी” है. इस पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. वहीं, एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “अब यह खुद कह रहे है भाजपा के नेता भूखे भेड़िया और भ्रष्टाचारी है…” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
इस वीडियो को इंडियन यूथ कांग्रेस, राजस्थान यूथ कांग्रेस और ओडिशा यूथ कांग्रेस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया है. इन पोस्ट्स का आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह वीडियो किरोड़ी लाल मीणा के भाषण के मूल वीडियो से काटा गया अंश है. वायरल वीडियो के लंबे वर्ज़न में वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान का हवाला देकर अपनी बात रखते नज़र आ रहे हैं, न कि अपनी ही पार्टी बीजेपी के नेताओं को भूखे भेड़िये और भ्रष्ट बता रहे हैं.
सच्चाई का पता कैसे लगाया?
हमने संबंधित कीवर्ड के ज़रिये वीडियो के लंबे वर्ज़न की खोज शुरू की, तो हमें यह 29 जून, 2029 को फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया गया वीडियो मिला. इस वीडियो का शीर्षक है - “सीएम गहलोत के भूखा भेड़िया वाले बयान पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार”
इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा अपने भाषण में कई मुद्दों पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते नज़र आते हैं. इस बीच 4:19 की समयावधि पर मीणा कहते हैं, "...आपने गहलोत का बयान पढ़ा होगा कुछ दिन पहले. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता तो भूखे भेड़िया की तरह हैं. और ये जब भी सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार फैलाते हैं."
आगे वह कहते हैं, "राजस्थान के मुख्यमंत्री को इतना अहंकार हो जाये कि भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय यहां पर हैं और मुख़र्जी यहां पर हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान कर दिया... उनको भूखा भेड़िया कहकर के राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा अपमान किया है."
हमें किरोड़ी लाल मीणा का यह भाषण टीवी9 राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर 29 जून, 2023 को अपलोड किये गए एक वीडियो में भी मिला. वीडियो के विवरण में बताया गया है कि मीणा ने यह भाषण राजस्थान के भरतपुर के नदबई में हुई एक बीजेपी की रैली में दिया था. इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे.
इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा के भाषण के उसी हिस्से को 1:04:48 की समयावधि से सुना जा सकता है.
दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 मई, 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी भूखे भेड़िये की तरह है जो सत्ता में आते ही संसाधनों की लूट करती है. किरोड़ी लाल मीणा अपने भाषण में गहलोत के इसी बयान का हवाला देते हुए अपनी रख रहे थे, जिसके अधूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
यहां जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पूर्वी राजस्थान की सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
निर्णय
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा का आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर किया गया दावा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को भूखा भेड़िया और भ्रष्ट बताया है, ग़लत है. दरअसल उनका इशारा अशोक गहलोत के बयान की तरफ़ था. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.