फैक्ट चैक
निर्णय [असत्य]तस्वीर में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ दिख रही महिला कुलविंदर कौर नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस की नेता दिव्या महिपाल मदेरणा हैं. |
दावा क्या है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ दिख रही एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि यह महिला सीआईएसएफ़ सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर है, जिसने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था.
अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को जून 6, 2024 को सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था. कुलविंदर कौर का कहना था कि वह कंगना रनौत के उस बयान से आहत जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं अपमान किया था. इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह तस्वीर एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर की जा रही है. एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये वही CISF की सिपाही कुलविंदर कौर है जिन्होंने एयर पोर्ट में ड्यूटी के दौरान कंगना रनौत पर हमला किया था,यह पिक्चर देखने के बाद सारी कहानी समझने में ज़रा से भी कठिनाई नहीं होनी चाहिए..." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स,फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल तस्वीर में सीआईएसएफ़ सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर नहीं, बल्कि राजस्थान के ओसियां सीट से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर, हमें यह तस्वीर राजस्थान की ओसियां सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा की फ़रवरी 14, 2024 की इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव यहां) पर मिली. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "साथ में पधारे श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया." दिव्या मदेरणा ने 2018 में राजस्थान की ओसियां विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. हालांकि, 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने यह तस्वीर फ़रवरी 14, 2024 को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. (सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
हमने दिव्या मदेरणा के एक्स हैंडल और फेसबुक पेज की जांच की, जहां हमें कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ उनकी कई तस्वीरें मिलीं.
हमने पाया कि उन्होंने फ़रवरी 14, 2024 को सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पोज़ देते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं. एक्स (आर्काइव यहां) और फ़ेसबुक (आर्काइव यहां) पर इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ये तस्वीरें सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर ली गई थीं.
तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "आज राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली परम आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हार्दिक अभिनंदन. साथ में पधारे श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया."