Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल, 2024 को 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था. वोटिंग के लगभग चार दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि मतदान के बाद वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्चियों को चुराया गया.
फेसबुक पर मंगलवार (24 अप्रैल, 2024) को अदक सुकेश (Adak Sukesh) नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था. एक मिनट 46 सेकेंड्स की इस क्लिप के साथ यूजर ने लिखा था- बहुत अहम वीडियो है! आप इसको जरूर देखिए. 19 अप्रैल, 2024 को जो चुनाव हुआ, उसके बाद ईवीएम से वीवीपीएटी से पर्ची चुराई (वहां पर जहां ईवीएम फुल सिक्योरिटी में रखी जाती है) जा रही है और भारतीय जनता पार्टी अपनी पर्ची डलवा रही है.
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया सच
वायरल क्लिप में ईवीएम से वीवीपैट को निकाला जा रहा था, जबकि वायरल दावे में इसकी चोरी बताई गई. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ और यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे और वीडियो शेयर किए थे. हालांकि, बाद में जब इस दावे की पड़ताल की गई तो यह फर्जी पाया गया. फैक्ट चेक वेबसाइट विश्वास न्यूज की जांच के दौरान दावा गलत पाया गया. पता चला कि यह सिर्फ एक चुनावी दुष्प्रचार का हिस्सा था.
VVPAT से पर्चियां निकालने के बाद क्या होता है?
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, वीवीपैट पर्चियां मशीन से बाहर निकाली जाती हैं और फिर उन्हें काले लिफाफे में रखकर सील कर दिया जाता है. वीवीपैट को इसके बाद अलगे चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है. वैसे, इस तरह का कोई वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कुछ और क्लिप्स में ऐसे ही दावे किए जा चुके हैं और वे भी फेक पाए गए थे.
Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.