लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का 2022 का वीडियो मौजूदा संसद सत्र से जोड़कर वायरल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा 2022 में संसद के निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य को फटकार लगाने का वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है.
फैक्ट चैक
निर्णय [भ्रामक]यह वीडियो 2022 का है और इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रश्नकाल के दौरान एक सांसद को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. |
दावा क्या है?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा एक सांसद को डांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे कहते हैं, "माननीय सदस्य, आपको कोई समस्या है क्या? आप अगर बार-बार उठोगे तो बाहर निकाल दूंगा सदन से आपको." इस वीडियो के ज़रिये दावा किया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद पहले ही दिन सांसद को संसद में डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक फ़ेसबुक यूजर ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, "यही तेवर और अंदाज़ के लिए ही दोबारा चुनें गए है ओम बिरला जी. शुरुवात ही धाकड़ और विस्फोटक तरीके से. तुमको क्या लगता है कि यदि थोड़ी संख्या तुम्हारी बढ़ गई है तो तुम दादागिरी करोगे बिल्कुल नहीं चलेगी दादागिरी तुमने दादा का तेवर देख लिया होगा आज पहले ही दिन." पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. अन्य पोस्ट यहां देखें.
जून 26, 2024 को ध्वनिमत से ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) ने उन्हें 'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस उम्मीदवार के. सुरेश के ख़िलाफ़ उम्मीदवार बनाया था. अध्यक्ष के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह दावा भ्रामक है. यह वीडियो 2022 का है, न कि संसद के मौजूदा सत्र का.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमें वीडियो के निचले दाएं कोने में “12.12.22” की तारीख़ नज़र आई. इससे पता चला कि यह वीडियो 2022 का है, न कि 2024 का.
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, जिसमें तारीख नज़र आ रही है. (सोर्स: फ़ेसबुक)
जांच के दौरान, हमें संसद टीवी पर दिसंबर 12, 2024 के लोकसभा सत्र का लाइव वीडियो मिला (आर्काइव यहां). इसका शीर्षक था: “लोकसभा प्रश्नकाल | 11.00 AM - 12.02 PM | 12 दिसंबर 2022।” इसमें 52:06 की समयावधि पर, वायरल हो रहे वीडियो के उसी हिस्से को देखा जा सकता है.
ओम बिरला लोकसभा में मुद्रा अवमूल्यन और विदेशी मुद्रा भंडार पर एक प्रश्न सुन रहे थे. मूल वीडियो में उन्हें सदन में जाति या धर्म का ज़िक्र करने के ख़िलाफ़ संसद सदस्यों को चेतावनी देते हुए दिखाया गया है. यह बात कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी के आरोपों के बाद कही गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके समुदाय और हिंदी में उनकी दक्षता के बारे में टिप्पणी की है.
दिसंबर 12, 2022 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान रेड्डी की टिप्पणियों के बाद, बिरला ने कहा कि सदस्यों के चुनाव में न तो जाति और न ही धर्म की कोई भूमिका है. स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा, "यहां किसी को भी सदन में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अन्यथा, मुझे ऐसे सदस्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी."
निर्णय
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा 2022 में संसद के निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य को फटकार लगाने का वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.