BSP चीफ मायावती ने नहीं की बीजेपी को वोट देने की अपील, एडिटेड वीडियो है वायरल
उत्तर प्रदेश के आगरा में मायावती के चुनावी भाषण का एक छोटा सा हिस्सा इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है कि उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इसलिए, हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं.
फैक्ट चैक
निर्णय [भ्रामक]मूल वीडियो में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर मुफ़्त राशन के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट मांगने का आरोप लगाया था. |
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की अपील की है.
वीडियो में, मायावती को यह कहते हुए सुना जा सकता है: “श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप ये जो कर्ज है वो चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये जो कर्ज है वो चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अपना अदा करना है.”
वीडियो पर एक टेक्स्ट भी दिखाई देता है, "अब तो मायावती ने भी कर दी बीजेपी को वोट देने की अपील."
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "अब तो मायावती ने भी भाजपा को वोट देने की अपील कर दी है! डा. बाबासाहेब आंबेडकर जी और मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को खत्म करने का मायावतीजी ने बीड़ा उठाया है,! मिशन को हम बचा रहे है. बसपाई नेक केडर घरों में चुपचाप न बैठे. मैदान में उतरे और हमे साथ सहयोग दे। यह लड़ाई देश और संविधान को बचाने की है!” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी शेयर किया गया है. ऐसे पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स,फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, ये एक एडिटेड वीडियो है, जिसे मूल संदर्भ से अलग करके शेयर किया गया है. वीडियो के लंबे वर्ज़न में, मायावती बीजेपी और आरएसएस पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिए गए मुफ़्त राशन के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाती हैं.
सच्चाई क्या है?
हमने पाया कि यह क्लिप मई 4 , 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित एक जनसभा का है, जहां मायावती ने आगरा लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार पूजा अमरोही के लिए प्रचार किया था. आगरा में मई 7, 2024 को तीसरे चरण में मतदान होना है.
हमें वायरल क्लिप का पूरा वीडियो बहुजन समाज पार्टी के यूट्यूब चैनल (आर्काइव) पर मिला. इसमें 26:11 की समयावधि पर, अब हम भाषण के वायरल हो रहे हिस्से को सुन सकते हैं. मायावती को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप ये जो कर्ज है वो चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये जो कर्ज है वो चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अपना अदा करना है.”
इसके बाद वह आगे कहती हैं, "लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों, ग़रीब लोगों को कहना चाहती हूं कि वर्तमान में केंद्र की जो भाजपा सरकार ने ग़रीब लोगों को थोड़ा जो फ्री राशन आदि दिया है, तो ये कोई बीजेपी ने अपनी जेब से नहीं दिया है. श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोई अपने जेब से नहीं दिया है, बल्कि आप लोग जो यूपी गवर्नमेंट को या केंद्र की सरकार को जो भी टैक्स देते हैं, उस टैक्स के पैसे से, टैक्स तो आपका है, टैक्स जनता देती है, तो जो पैसा आप टैक्स के रूप में देते हैं, उस पैसे से ये राशन दिया जा रहा है. इसमें बीजेपी का कोई एहसान नहीं है या श्री नरेंद्र मोदी जी का कोई एहसान या क़र्ज़ नहीं है."
इस टिप्पणी से पहले, मायावती को वोट हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. 25:16 की समयावधि पर वह कहती हैं, "देश में पिछले कुछ समय से, अति ग़रीब परिवारों को अस्थायी तौर पर फ्री में जो थोड़ी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है, तो उनका स्थायी तौर भला होने वाला नहीं है." वह आगे कहती हैं, "आप लोगों ये मालूम है कि जब यहां असेंबली का चुनाव हुआ तो असेंबली के चुनाव में भी और अब लोकसभा चुनाव में भी पूरे देश के अंदर सर्वसमाज से जो ग़रीब लोग हैं जिनको इन्होने फ्री में थोड़ा राशन आदि दिया है. इसके एवज में, असेंबली चुनाव में लोगों को गुमराह किया है, और अब लोकसभा चुनाव में भी."
वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो के बीच तुलना. (सोर्स: फ़ेसबुक, यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)
भाषण के दौरान, मायावती बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करती हैं और कहती हैं कि बीजेपी उनके द्वारा दिए जाने वाले मुफ़्त राशन के नाम पर गुमराह करके वोट मांग रही है. इससे पता चलता है कि मायावती बीजेपी का समर्थन नहीं कर रही थीं या लोगों से बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कह रही थीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़, अपने भाषण के दौरान, मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी की आलोचना की और सरकारी नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए समाजवादी पार्टी को दोषी ठहराया.
निर्णय
उत्तर प्रदेश के आगरा में मायावती के चुनावी भाषण का एक छोटा सा हिस्सा इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है कि उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इसलिए, हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.