निर्णय- असत्य




    दोनों तस्वीरें एकदूसरे से असंबंधित हैं. पहली तस्वीर हाल ही में हुए एक हादसे की है, जबकि माथे पर बैंडेज वाली दूसरी तस्वीर 24 जनवरी 2024 की है.


दावा क्या है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल है. पहली तस्वीर में ममता बनर्जी बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके माथे पर चोट का निशान है जिससे खून बहता दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने माइक पकड़ रखा है और उनके माथे के दाहिनी ओर बैंडेज लगा हुआ है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस कोलाज के ज़रिये दावा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी चोट का बहाना कर रही हैं, उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. 


एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने दो तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, "लगता है ममता दीदी ने बंगाली बाबा से इलाज कराया हैं. कटा बीच में से था और पट्टी लगा दी साइड में और घाव भी गायब है." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां और ऐसे ही दावे वाले अन्य पोस्ट यहांयहां, यहां और यहां देखे.


हालांकि, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है. असल में, दोनों तस्वीरें अलग-अलग घटनाओं की हैं. पहली तस्वीर हाल ही में हुए एक हादसे की है, जबकि माथे पर बैंडेज वाली दूसरी तस्वीर 24 जनवरी 2024 की है.


हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने रिवर्स इमेज सर्च के जरिए एक-एक करके दोनों तस्वीरों को खोजा और पाया कि पहली तस्वीर 14 मार्च 2024 की है, जब ममता बनर्जी अपने घर में गिर गई थीं और उनके माथे पर चोट लग गई थी.  तृणमूल कांग्रेस ने इस तस्वीर को 14 मार्च 2024 को एक्स पर शेयर किया था.


हमने पाया कि इस घटना के बाद ममता बनर्जी की एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह गाड़ी में बैठकर अस्पताल से बाहर आ रही हैं और उनके सिर पर सफ़ेद पट्टी बंधी हुई है. दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स और इंडिया टुडे समेत तमाम मीडिया आउटलेट्स ने अपनी रिपोर्ट में इस घटना की तस्वीरों को शामिल किया है.


दूसरी तस्वीर
वायरल कोलाज में माथे के दाहिनी ओर बैंडेज वाली ममता बनर्जी की तस्वीर खोजने पर हमें न्यूज़ एजेंसी एएनआई की 24 जनवरी, 2024 के एक्स पोस्ट में ऐसी ही एक तस्वीर मिली. इस पोस्ट में ममता बनर्जी के कार एक्सीडेंट में घायल होने के बारे में बताया गया है.



इस बारे में खोज करने पर हमने पाया कि 24 जनवरी 2024 को ममता बनर्जी बर्धमान कोलकाता लौट रही थीं. इसी बीच भारी बारिश और कोहरे के कारण कार में अचानक ब्रेक लगने से उनका सिर डैशबोर्ड से टकरा गया. इंडियन एक्सप्रेस, एनडीटीवी और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में घटना का पूरा विवरण मौजूद है. इनमें बैंडेज वाली ममता बनर्जी के तस्वीर मिलती-जुलती तस्वीरे भी शेयर की गई हैं.


24 मई 2024 की शाम को ममता बनर्जी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें ममता ने कार दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके माथे के दाहिनी तरफ़ बैंडेज लगा हुआ है. क़रीब 1:17 मिनट पर ममता बनर्जी को ठीक उसी मुद्रा में देखा जा सकता है जैसा कि वायरल कोलाज की दूसरी तस्वीर में दिखाया गया है.


निर्णय
सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि ममता बनर्जी अपनी चोट का बहाना बना रही हैं, ग़लत है. दोनों तस्वीरें अलग-अलग घटनाओं की हैं. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ  इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.