निर्णय- असत्य
- भारतीय वायुसेना के पीआरओ ने लॉजिकली फ़ैक्ट्स को बताया कि वायरल दावा ग़लत है और मथुरा में एयर मार्शल पंकज मोहन का कोई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ.
दावा क्या है?
पाकिस्तान में आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की तस्वीर के ज़रिये भारत पर निशाना साध रहे हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किये जा रहे पोस्ट्स में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इन वायरल पोस्ट्स में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान के कमांडर एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा हेलीकॉप्टर में सवार थे. उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पता नहीं है और घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तानी यूज़र्स एक ही तरह के कैप्शन की एक श्रृंखला में इस दावे को ब्रेकिंग न्यूज़ के तौर पर फैला रहे हैं. इन यूज़र्स के यूज़रनेम या बायो में पाकिस्तान का झंडा है. ऐसे ही दावे पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां, यहां, यहां, और यहां देखे जा सकते हैं.
हालांकि, यह तस्वीर नवंबर 2021 की है जब भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सभी अधिकारी और चालक दल के सदस्य सुरक्षित थे. हाल के दिनों में भारतीय वायुसेना का ऐसा कोई हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार नहीं हुआ है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने इस वायरल दावे की जांच के लिए संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मथुरा के आसपास या किसी दूसरे स्थान पर हाल फ़िलहाल में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पुष्टि की गई हो.
भारतीय वायुसेना के सोशल मीडिया हैंडल्स व किसी प्रेस रिलीज़ में भी ऐसी किसी घटना का ज़िक्र नहीं है.
हमने भारतीय वायुसेना के पीआरवो विंग कमांडर नंदी से भी संपर्क किया, जिसमें उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इंकार करते हुए कहा, “अगर यह भारतीय मीडिया में नहीं है, तो इसका मतलब है कि जो भी कहा जा रहा है वह ग़लत है.”
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की तस्वीर कहां की है?
हमने गूगल लेंस का उपयोग करके वायरल तस्वीर को खोजा, जो हमें 18 नवंबर, 2021, को प्रकाशित इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में मिली. इसमें तस्वीर का क्रेडिट पीटीआई को दिया गया है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर 18 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के रोछम हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में ह्युलियांग से रोछम तक उड़ान भर रहा था. इसमें दो पायलट, एक इंजीनियर और दो चालक दल शामिल थे. सभी अधिकारी और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के रोटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में एक इंजीनियर को मामूली चोट आई थी. रोछम पोस्ट से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने बचाव अभियान चलाया था. एबीपी न्यूज़, ट्रिब्यून इंडिया समेत तमाम मीडिया आउटलेट्स ने इस घटना को कवर किया था.
एएनआई ने भारतीय वायुसेना Mi-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटना होने का वीडियो भी शेयर किया था.
पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स ग़लत सूचना फ़ैलाई
इस दावे की जांच करते समय एक बात जो सामने आई कि वायरल दावा सबसे पहले @NavCom24 हैंडल से सामने आया और फिर इसे पाकिस्तान के अन्य यूज़र्स ने तुरंत उठा लिया. इंटेल पाक, पाकिस्तान टेलीग्राफ़, फॉर्मर आईएसपीआर, अतीक-उर-रहमान जैसे कई ब्लूटिक हैंडल ने आगे बढ़ाया. हम देख सकते हैं कि इस पोस्ट के कैप्शन और बातों को दोहराया गया है, जो दर्शाता है कि उन्हें कॉपी किया गया था और फिर सोशल मीडिया पर फैलाया गया था.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भारतीय वायु सेना अधिकारी के बारे में कांस्पीरेसी थियेरीज़ को जन्म दिया है. 8 दिसंबर, 2021, को तमिल नाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी. आधिकारिक तौर पर दुर्घटना की पुष्टि के कुछ ही घंटों के भीतर, कांस्पीरेसी थियेरीज़ और नैरेटिव ऑनलाइन फ़ैलने लगे, जिसमें दावा किया गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि “तमिल इन्सर्जेंट” की भारत के शीर्ष रैंक के सैन्य अधिकारी को मारने की साजिश थी. तब, लॉजिकली ने अपनी जांच में पाया था कि इन कांस्पीरेसी थियेरीज़ और नैरेटिव को पाकिस्तान के कई एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र्स ने बढ़ावा दिया था.
हम मान सकते हैं कि दुर्घटना के बारे में इस ग़लत सूचना का इस्तेमाल भारतीय यूज़र्स द्वारा पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाने की प्रतिक्रिया के रूप में किया गया था.
निर्णय
हमारी जांच से पुष्टि होती है कि वायरल तस्वीर 2021 में अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर की है और भारतीय वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान के कमांडर एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा फ़र्ज़ी है. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.