निर्णय [ असत्य ]
- यह ब्राजील का एक पुराना वीडियो है. आरोपी की पहचान डॉ. जियोवानी क्विंटेला बेजेरा के रूप में हुई. इस मामले का किसी गुजराती डॉक्टर से कोई संबंध नहीं है.
(ट्रिगर वार्निंग: वीडियो में आपत्तिजनक दृश्यों का वर्णन किया गया है. पाठकों को विवेक की सलाह दी जाती है.)
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर सर्जरी के दौरान महिला मरीज का यौन शोषण करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें “रमेश भाई पटेल” नाम के एक गुजराती डॉक्टर को दिखाया गया है, जो सी-सर्जरी के दौरान मरीज का शोषण करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट को अब तक 12,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. (वीडियो में आपत्तिजनक दृश्य के कारण हम इन पोस्ट्स के आर्काइव लिंक नहीं जोड़ रहे हैं.)
हालांकि, वायरल दावा गलत है. यह वीडियो ब्राजील के रियो डी जनेरियो की 2022 की एक घटना का है, आरोपी की पहचान डॉ. जियोवानी क्विंटेला बेजेरा के रूप में की गई थी.
हमने का सच का पता कैसे लगाया?
हमने संबंधित कीवर्ड के जरिये खोजबीन शुरू की, तो हमें जुलाई 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना को कवर किया गया था. ब्राजील की एक प्रमुख साप्ताहिक मैगजीन की 11 जुलाई, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एनेस्थेटिस्ट जियोवानी क्विंटेला बेजेरा को रियो डी जनेरियो के साओ जोआओ मेरिटी (आरजे) के अस्पताल दा मुल्हेर डी विलार डॉस टेल्स में एक मरीज को नशीली दवा खिलाकर सीजेरियन सेक्शन के दौरान उसके साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट में सिविल पुलिस के हवाले से बताया गया है कि स्वास्थ्य इकाई के कर्मचारियों ने एनेस्थेसियोलॉजिस्ट को एक मरीज का यौन शोषण करते हुए पकड़ा था.
आगे की जांच करने पर, हमें कई मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्टें मिलीं.
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पताल के स्टाफ ने गुप्त रूप से एक मरीज के साथ कथित तौर पर यौन शोषण करते हुए जियोवानी क्विंटेला बेजेरा का वीडियो बनाया था. यह वीडियो अस्पताल के स्टाफ द्वारा लिया गया था. बाद में, आरोपी जियोवानी क्विंटेला बेजेरा को एकांत कारावास में अनिश्चित काल तक हिरासत में रखने की सजा सुनाई गई.
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर द्वारा किए गए रेप के पांच अन्य संदिग्ध मामलों की जांच की जा रही है. 12 जुलाई से, जियोवानी को पूरे देश में मेडिकल प्रैक्टिस करने से बैन कर दिया गया. आरोपी डॉक्टर को रियो डी जनेरियो के पश्चिम में गेरिसिनो कॉम्प्लेक्स में बंगू 8 जेल में रखा गया है. अन्य कैदियों के विरोध के कारण उन्हें एक अलग कोठरी में रखा गया है.
इसके अलावा, हमने यह भी जांच की कि क्या गुजरात में या रमेश भाई पटेल नाम के गुजराती डॉक्टर द्वारा किसी मरीज के साथ यौन शोषण करने की कोई घटना सामने आई है, लेकिन हमें ऐसी किसी घटना की पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह साफ हो गया है कि यह वीडियो जुलाई 2022 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुई एक घटना का है और गुजरात या गुजराती डॉक्टर का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए हम वायरल दावे को गलत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.