फैक्ट चेक

निर्णय [असत्य]

यह वीडियो महाराष्ट्र के नंदुरबार में प्रियंका गांधी की 2024 लोकसभा चुनाव रैली का है और इसका वायनाड उपचुनाव से कोई संबंध नहीं है.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उत्साह से हाथ उठाकर कांग्रेस के झंडे लहरा रहे हैं. इस वीडियो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हल्के नीले रंग की पोशाक में एक कार के ऊपर खड़ी हैं और समर्थकों का अभिवादन कर रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले की प्रियंका गांधी की हालिया रैली का है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया, "प्रियंका गांधी के वायनाड कैंपेन में जनसैलाब उमड़ पड़ा" इस पोस्ट को अब तक 27,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट के आर्काइव्ड वर्ज़न यहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.

 

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

 

हालांकि, हमने पाया कि यह वीडियो मई 2024 का है, जब प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में एक रैली की थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि यही वीडियो गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर द्वारा मई 11, 2024 को फ़ेसबुक (आर्काइव यहां) पर अपलोड किया गया था. हमने पाया कि प्रियंका गांधी ने उसी दिन महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार गोवाल पडवी के लिए एक रैली को संबोधित किया था.

मई 11, 2024 को, प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव यहां) पर एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था “नंदुरबार, महाराष्ट्र” ध्यानपूर्वक देखने पर, इंस्टाग्राम वीडियो और वायरल क्लिप दोनों में ही समानता नज़र आती है, ख़ासकर दोनों में एक भूरे रंग की इमारत दिखाई देती है.

इसके अलावा, प्रियंका गांधी उसी नीले रंग की पोशाक में समर्थकों का अभिवादन करती हुई दिखाई देती हैं. इससे पता चलता है कि यह फुटेज नंदुरबार में उनकी रैली का है.

 

वायरल वीडियो और प्रियंका गांधी द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम वीडियो की तुलना. (सोर्स: एक्स/इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

 

इस वीडियो को इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) और फ़ेसबुक अकाउंट (आर्काइव यहां) पर मई 11 को शेयर किया था.

कई न्यूज़ रिपोर्टों ने मई 11 को नंदुरबार में गांधी की रैली को भी कवर किया, जिसमें मराठी न्यूज़ आउटलेट साम टीवी की एक रिपोर्ट भी शामिल है, जिसने रैली का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जो अभी वायरल हो रहे वीडियो के एक दृश्य से मेल खाता है.

वायनाड में लोकसभा उपचुनाव

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने रायबरेली सीट रखने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी, जिससे अब वायनाड में लोकसभा उपचुनाव हो रहा है.

अक्टूबर 15 को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि वायनाड में उपचुनाव नवंबर 13 को होंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने अक्टूबर 23 को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अक्टूबर 28 व 29 को वायनाड में प्रचार किया.

निर्णय

साफ़ है कि महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रियंका गांधी की रैली का वीडियो ग़लत दावे के साथ केरल के वायनाड में आगामी उपचुनाव के लिए उनकी रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है. 

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]